Health

diabetes to strong muscles know the benefits of naukasana | जिम जाने की जरूरत नहीं! योगा से मजबूत करें लोअर बॉडी, जानें किन बीमारियों में असरदार है नौकानस



Naukasana Benefits: नौकासन एक ऐसा योगासन है, जिसे रोजाना कुछ मिनट प्रैक्टिस करने से शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है. नौकासन शब्द दो संस्कृत शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें ‘नौका’ का मतलब ‘नाव’ है और ‘आसन’ का अर्थ है मुद्रा. इस योगासन के प्रैक्टिस में आपका शरीर नाव की शेप जैसा बनता है. पेट की चर्बी कम करने से लेकर रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाने तक इस योगासन के अनेक फायदे हैं.
 
पेट, पीठ और जांघों के लिए फायदेमंदआयुष मंत्रालय के अनुसार, नौकासन एक असरदार योगासन है, जो शरीर को मजबूत और संतुलित बनाने में मदद करता है. इसे करते समय पेट, पीठ और जांघों की मसल्स पर सीधा असर पड़ता है, जिससे शरीर की चर्बी कम होती है. यही नहीं, रीढ़ की हड्डी को मजबूत करने में भी यह मददगार होता है. यह आसन न सिर्फ शारीरिक ताकत बढ़ाता है, बल्कि मेंटल कंसंट्रेशन और बैलेंस भी बनाए रखने में मदद करता है.
 
बेहतर डाइजेशननौकासन प्रैक्टिस करने से डाइजेशन सिस्टम एक्टिव होती है. यह योगासन पेट के मसल्स पर बल डालता है, जिससे डाइजेस्टिव ऑर्गन में हल्का दबाव पड़ता है और वह ज्यादा एक्टिव हो जाते हैं. इससे खाना ठीक से पचता है और गैस, कब्ज जैसी समस्याएं दूर होती हैं. जब डाइजेशन सिस्टम बेहतर होती है, तो शरीर में एनर्जी भी बढ़ने लगती है.
 
मेंटल स्टेबिलिटीयह योगासन स्टेबिलिटी बढ़ाने में मददगार है. इसे करते समय पूरे शरीर को नाव के शेप में बैलेंस करना पड़ता है, जिससे शरीर की पकड़ और कंट्रोल बेहतर होता है. यह प्रैक्टिस हमारी एकाग्रता को भी बढ़ाता है, क्योंकि शरीर को कुछ समय तक उसी सिचुएशन में रखना होता है. रोजाना इसकी प्रैक्टिस करने से न केवल शरीर मजबूत होता है, बल्कि मेंटल स्टेबिलिटी और कॉन्फिडेंस में भी सुधार आता है.
 
लोअर बॉडी की मजबूतीवहीं, यह लोअर बॉडी की मसल्स को मजबूत करने का एक आसान तरीका है. इस आसन को करते समय जांघों, पिंडलियों और पेट के निचले हिस्से पर खिंचाव पड़ता है, जिससे इन हिस्सों की मसल्स एक्टिव होती हैं और धीरे-धीरे मजबूत बनती हैं. यह योगासन खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पैरों की कमजोरी या थकान से परेशान रहते हैं.
 
कई बीमारियों में असरदारनौकासन न सिर्फ शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि डायबिटीज जैसी बीमारी से लड़ने में भी मददगार होता है. इस आसन को करते समय पेट की मसल्स खिंचती हैं और इंटरनल ऑर्गन एक्टिव हो जाते हैं, खासतौर पर पैंक्रियाज. इससे इंसुलिन का फ्लो सुधरता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में मददगार है. इसके अलावा यह योगासन ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे शरीर को ताजगी और एनर्जी मिलती है.
 
नौकासन कैसे करें?नौकासन की प्रैक्टिस करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल सीधे लेट जाएं और अपने दोनों पैरों को आपस में जोड़ लें. हाथों को शरीर के बगल में सीधा रखें. अब एक गहरी सांस लें, और सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे अपने पैरों और सीने को ऊपर उठाएं. साथ ही, हाथों को आगे की तरफ खींचें ताकि वे पैरों की ओर बढ़ें. इस दौरान आपकी नजरें पैरों पर होनी चाहिए, वहीं हाथ और पैर एक सीध में दिखाई दें. पेट की मसल्स में खिंचाव महसूस हो और कुछ देर इसी स्थिति में रहें. फिर धीरे-धीरे वापस पहली जैसी स्थिति में आ जाएं.
 
इन लोगों को नहीं करना चाहिए नौकासनआयुष मंत्रालय ने दिल की कोई गंभीर बीमारी या अस्थमा से जूझ रहे लोगों को नौकासन न करने की सलाह दी है. साथ ही अगर आपको माइग्रेन, तेज सिरदर्द या लो ब्लड प्रेशर है, तो आप इसका प्रैक्टिस न करें, क्योंकि इससे तकलीफ और बढ़ सकती है. गर्भावस्था के दौरान नौकासन से परहेज करना चाहिए, क्योंकि यह पेट पर दबाव डालता है.–आईएएनएस
 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

No celebrations in acquitted Surinder Koli's village, family fled out of shame years ago
Top StoriesNov 12, 2025

अदालती फैसले में बरी हुए सुरिंदर कोली के गाँव में कोई जश्न नहीं, परिवार ने कई साल पहले शर्मिंदगी के कारण घर छोड़ दिया था।

देहरादून: सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की जानकारी निथारी के 2006 के भयावह श्रृंखला हत्याकांड में मुख्य दोषी सुरिंदर…

Congress seeks Amit Shah's resignation over Red Fort blast; questions 'serious security lapses'
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने अमित शाह की इस्तीफे की मांग की रेड फोर्ट विस्फोट के बाद; ‘गंभीर सुरक्षा लापरवाहियों’ के सवाल उठाए

कांग्रेस ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है, जो कथित सुरक्षा…

IT raids in Gujarat expose small parties laundering crores through fake donations
Top StoriesNov 12, 2025

गुजरात में आयकर छापेमारी से छोटी पार्टियों के क्रोरों रुपये के फर्जी दान के माध्यम से धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ

गुजरात में आयकर विभाग ने एक बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुआत की है, जिसमें छोटे-छोटे राजनीतिक दलों…

6 साल, 15 टेंडर और अब भी सपना अधूरा…फाइलों के जाल में फंसी जोधपुर एलिवेटेड रोड
Uttar PradeshNov 12, 2025

खाना खाने के बाद पेट में गैस या एसिडिटी? रसोई के ये मसाले देंगे तुरंत राहत, पेट की जलन में भी सहायक – उत्तर प्रदेश समाचार

गैस और एसिडिटी की परेशानी ठंड-गर्म मौसम या भारी, मसालेदार भोजन के बाद आम हो जाती है. सही…

Scroll to Top