Health

diabetes patients eat blackberry to lower sugar level jamun in summers | Diabetes बीमारी में रामबाण है ये काला दिखने वाला फल, गर्मियों में रोजाना करें सेवन



Diabetes Fruit In Summers: आज के समय में किसी भी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है? ये बहुत बड़ा सवाल है. वहीं  ब्लड शुगर खत्म करने को लेकर भी डायबिटीज के मरीजों के मन में ये सवाल आता है. ऐसे में आपको बता दें कि हां शुगर को जड़ से कंट्रोल किया जा सकता है. जी हां आप घर पर कुछ तरीकों को अपनाकर ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए आपको कौन से तरीके अपनाने चाहिए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. जामुन से होता है ब्लड शुगर कंट्रोल
जामुन बहुत ही फायदेमंद फल है. वहीं जामुन के बीजों से भी डायबिटीज के मरीजों का इलाज किया जा सकता है. आप इसके बीजों का इस्तेमाल किसी भी तरह कर सकते हैं. अगर आप इसके बीजों को पीसकर चाय बना कर पिएंगे तो भी आपको फायदा मिलेगा. वहीं अगर आप चाहे तो जामुन के बीजों को पानी में भिगो दें और अगले दिन उस पानी का सेवन करें. इससे भी आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं.
2. अंजीर के पत्तों से मिलेगा फायदा डायबिटीज की बीमरी को अंजीर के पत्तों से भी आपको फायदा मिल सकता है. अगर आप रोज सुबह अंजीर के पत्तों को खाली पेट चबाएंगे तो शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा आप इन पत्तों को पानी में उबाल कर पी सकते हैं. 
3. मेथी भी शुगर कंट्रोल करती हैमेथी भी डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आप सोच रहे हैं कि आपको मेथी से फायदा नहीं मिलेगा तो आप गलत साबित हो सकते हैं. इसके लिए आपको नियमित तौर पर इसका सेवन करना होगा. गंभीर मरीज डॉक्टर की बिना सलाह के इसका सेवन न करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad
Top StoriesDec 24, 2025

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad

Hyderabad: In a joint operation, the EAGLE force along with Kushaiguda and Saroornagar police arrested three drug peddlers…

Scroll to Top