Health

Diabetes cases increase rapidly in covid period know why people are becoming victims of this incurable disease | Diabetes: कोरोना ने तेजी से बढ़ी डायबिटीज मरीजों की संख्या, जानिए क्यों लोग हो रहे इस लाइलाज बीमारी के शिकार?



Diabetes cases increase: कोरोना महामारी के बाद अफ्रीका और एशिया के कई देशों में डायबिटीज मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है.इसकी एक बड़ी वजह है कोरोना के दिनों में लगा लॉकडाउन. एक्सपर्ट के अनुसार, कोरोना लॉकडाउन में लोग दिनभर घर पर ही रहे, जिससे उनकी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ गया. लोग सुस्त लाइफस्टाइल जीने लगे और एक्सरसाइज के दूरी बना ली. इसके कारण कई सारे लोग डायबिटीज का शिकार हो गए. वैसी भी, मिडिल क्लास फैमली में बढ़ रहे मोटापे के कारण डायबिटीज कोरोना के पहले भी फैल रहा था.
वेबसाइट निक्कईएशिया.कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार,दस साल पहले की तुलना में पाकिस्तान में डायबिटीज मरीजों की संख्या 5.2 गुना ज्यादा हो चुकी है. डायबिटीज विशेषज्ञ मतिउल्लाह खान ने बताया कि पाकिस्तान में पहले 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही ये बीमारी होती थी, लेकिन अब ये धीरे-धीरे 20 से 30 वर्ष के लोगों में तेजी से फैल रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक तेजी से बढ़े डायबिटीज केस के मामले में पाकिस्तान अकेला उदाहरण नहीं है. एशिया के कई देश हैं जहां डायबिटीज का कहर है. आपको बता दें कि अगर डायबिटीज को कंट्रोल ना किया जाए तो ये दिल की बीमारी, स्ट्रोक और अंधापन का कारण बन सकता है. 
अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में विकासशील देशों में डायबिटीज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसके आधार पर अनुमान लगाया गया है कि साल 2045 तक अफ्रीका और एशिया के देशों में डायबिटीज मरीजों की संख्या 56 करोड़ तक पहुंच जाएगी. आपको बता दें कि डायबिटीज दो तरह की होती है. पहली टाइप-1 जो जेनेटिक होती है और दूसरी टाइप-2 डायबिटीज, जो खराब लाइफस्टाइल के कारण होती है. 90 फीसदी डायबिटीज मरीज टाइप-2 श्रेणी में आते हैं.
डायबिटीज के लक्षण
अत्यधिक पेशाब आना
अधिक प्यास और भूख लगना
धुंधला दिखना
अत्यधिक थकान
अचानक वजन परिवर्तन
चिड़चिड़ापन
चोट ठीक होने पर समय लगना
स्किन इन्फेक्शन्स
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top