RR vs KKR: आईपीएल के छठे मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें गुवाहाटी में टकराईं. पहले मैच में हारकर आई केकेआर ने जीत का खाता खोल दिया है. वहीं, रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का इंतजार अभी भी बरकरार है. केकेआर ने राजस्थान की टीम को 8 विकेट से मात दी. केकेआर की जीत के हीरो क्विंटन डि कॉक रहे, जिन्होंने अकेले दम पर राजस्थान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
रहाणे ने जीता था टॉस
केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम के बॉलर्स उम्मीदों पर खरे उतरे और सभी गेंदबाजों के खाते विकेट आए. वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, स्पेन्सर जॉनसन के खाते एक विकेट आया. शानदार गेंदबाजी के चलते केकेआर की टीम को 152 रन का आसान लक्ष्य मिला.
फुस्स हुई राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी फुस्स नजर आई. विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 29 रन बनाए, कप्तान रियान पराग 25 रन बनाकर आउट हो गए. ध्रुव जुरेल ने भी 33 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 151 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढे़ं… NZ vs PAK: हारिस रऊफ को मिली ‘गुड न्यूज’, ड्रॉप होने के बाद अचानक टीम में एंट्री, टी20 में किया कमाल
8 विकेट से केकेआर की जीत
पिछले मैच में आरसीबी से हारने के बाद केकेआर ने शानदार वापसी की है. कोलकाता की तरफ से क्विंटन डि कॉक ने महज 61 गेंद में 97 रन की मैच विनिंग पारी खेली. कप्तान रहाणे 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिसके बाद अंगकृष्ण रघुवंशी ने उनका आखिरी तक साथ निभाया.
Court dismisses UP government plea to drop charges in Mohammad Akhlaq lynching case
A court in Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh on Tuesday rejected the State government’s plea to withdraw the…

