Sports

डि कॉक का शतक रोकने के लिए आर्चर ने रची साजिश! इस हरकत से मचा बवाल, फैंस ने बेरहमी से लताड़ा| Hindi News



IPL 2025, RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने गुवाहाटी में बुधवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने यह मैच 15 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से जीत लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए. क्विंटन डि कॉक ने 159.01 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 8 चौके और 6 छक्के लगाए. क्विंटन डि कॉक को इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया.
डि कॉक का शतक रोकने के लिए आर्चर ने रची साजिश!
राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस जोफ्रा आर्चर पर क्विंटन डि कॉक का शतक रोकने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पारी के दौरान 18वें ओवर की है. क्विंटन डि कॉक जब 81 रन बनाकर अपने तीसरे IPL शतक के करीब थे तो जोफ्रा आर्चर KKR की पारी का 18वां ओवर फेंकने आए थे. क्विंटन डि कॉक को अपना तीसरा IPL शतक पूरा करने के लिए 19 रनों की जरूरत थी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी.
इस हरकत से मचा बवाल
क्विंटन डि कॉक ने 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए जोफ्रा आर्चर की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ दिया. क्विंटन डि कॉक का निजी स्कोर 91 हो गया. अब यहां से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीत के लिए 7 रन की जरूरत थी. वहीं, क्विंटन डि कॉक को अपना तीसरा IPL शतक पूरा करने के लिए 9 रन की दरकार थी. इसके बाद जोफ्रा आर्चर की एक हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया. जोफ्रा आर्चर ने अगली दो गेंदें वाइड डाल थी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए सिर्फ 5 रन बनाने के लिए बाकी रह गए.
 (@harsh03443) March 26, 2025

 (@TheSavvySapien) March 26, 2025

 (@TheUpperCut_) March 26, 2025

 (@SoniDreams_) March 26, 2025

 (@Tucha_Moeketsi) March 26, 2025

फैंस ने बेरहमी से लताड़ा
क्विंटन डि कॉक ने इसके बाद अगली गेंद पर छक्का तो जड़ दिया, लेकिन वह 97 रन पर नॉट आउट रह गए. क्विंटन डि कॉक का शतक रोकने के लिए जोफ्रा आर्चर को जिम्मेदार बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस ने आरोप लगाया कि 18वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर दो वाइड गेंदें डाली, जिससे क्विंटन डि कॉक अपना शतक पूरा नहीं कर पाएं. बता दें कि क्विंटन डि कॉक ने मुश्किल विकेट पर नाबाद 97 रन की पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को राजस्थान रॉयल्स (RR) पर आठ विकेट से शानदार जीत दिलाई.
कोलकाता ने राजस्थान को हराया
वरुण चक्रवर्ती (17 रन पर दो विकेट) और मोईन अली (23 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने रॉयल्स को नौ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया. क्विंटन डि कॉक ने 61 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 97 रन की नाबाद पारी खेलकर केकेआर को 17.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य पार पहुंचा दिया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 97 रन की पारी खेल कर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीत दिलाने वाले डि कॉक ने कहा कि उनके लिए मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top