Dhruv Jurel Cricket Journey: 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला. वह इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. उन्होंने मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि, वह अर्धशतक पूरा करने से सिर्फ 4 रन से चूक गए और 46 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस छोटी सी पारी में ही उन्होंने दिग्गजों को प्रभावित कर दिया. इस पारी के साथ उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. जुरेल की इस डेब्यू मैच तक की कहानी आसान नहीं रही है. उनके पिता करगिल जंग में शामिल रहे थे. इस पारी के बाद जुरेल के कोच ने भी बयान दिया है.
जुरेल के पिता ने लड़ी थी करगिल की जंग ध्रुव जुरेल के पिता नेमचंद करगिल जंग लड़ चुके हैं, जब उनके पिता का निधन हुआ था तो वह 14 साल के थे और पिता के बिना ही आगरा का घर छोड़कर अकेले नोएडा आ गए थे. यह सब उनके कोच फूलचंद ने बताया है. ध्रुव के पिता ने 1999 में करगिल की जंग लड़ी और फिर 2008 में स्वेच्छा से रिटायरमेंट ली.
नोएडा आ गए थे ध्रुव
14 साल की उम्र में जुरेल आगरा से नोएडा आ गए थे और वह फूलचंद की मशहूर अकेडमी पहुंच गए थे. उनके कोच ने बताया, ‘मेरे पूछने से पहले ही लड़के (ध्रुव) ने कहा, सर मेरा नाम ध्रुव जुरेल है. कृपया मुझे अपनी अकेडमी में ले लीजिए.’ कोच ने आगे बताया, ‘उसके साथ कोई नहीं था. मुझे लगा कि यहीं का कोई लड़का है, लेकिन उसने कहा सर मैं आगरा से अकेले आया हूं और जिस दोस्त ने अपने घर में मेरा इंतजाम करने का वादा किया था, वह मेरा फोन नहीं उठा रहा है.’ बता दें कि जुरेल को फूलचंद ने ही कोचिंग दी. जुरेल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में उपकप्तान थे. आईपीएल 2022 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था.
डेब्यू मैच में चमके
23 साल के ध्रुव ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ 104 गेंद में 46 रन की पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट की अच्छी शुरूआत की. उन्होंने अपनी इस पारी से कुछ रिकॉर्ड भी बना दिए. इस छोटी सी पारी में वह अच्छी लय में दिखे. उन्होंने मार्क वुड की बाउंसर गेंद पर सचिन तेंदुलकर के फेमस अपर कट भी लगाया. जुरेल की इस पारी में 3 छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही वह हार्दिक पांड्या के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में 3 छक्के लगाए हैं. हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 3 छक्के जड़े थे.
इस मामले में तीसरे बल्लेबाज बने
जुरेल भारत के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज डेब्यू मैच में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में केएल राहुल टॉप पर हैं. केएल राहुल ने 2014 में टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन वे बल्लेबाज के रूप में ही खेलते थे. राहुल ने अपना पहला टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 2023 में खेला था. सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी. दूसरे नंबर पर दिलावर हुसैन हैं, जिन्होंने साल 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 59 रन बनाए थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Body of dual US-Israeli citizen Itay Chen returned from Gaza for burial
NEWYou can now listen to Fox News articles! The body of the last U.S. citizen held by Hamas,…

