विकाश कुमार/ चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट में दीपावली पर्व का एक अलग महत्व है. दीपावली पर्व के समय चित्रकूट के मंदाकिनी तट में लगने वाले पांच दिन के उत्सव में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु आते हैं. जिसको लेकर चित्रकूट प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि, भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में दीपदान करने का शास्त्रों में बहुत बड़ा महत्व बताया गया है.दीपावली के अवसर पर मंदाकिनी नदी में स्नान करने के बाद लाखों भक्त पहले दीपदान करते है.धर्म नगरी चित्रकूट में भी दीपावली का त्योहार आयोध्या की तरह खास तरीके से मनाया जाता है, क्योंकि प्रभु श्री राम रावण का अंत करने के बाद जब अयोध्या लौट आए थे तो भगवान श्री राम ने चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में दीपदान किया था. तब से हर साल धनतेरस से भाई दूज तक पांच दिन का उत्सव मनाया जाता है. जिसमे शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालु मंदाकिनी नदी में दीपदान करने आते है.चप्पे-चप्पे पर होगा पुलिस का पहराचित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला 5 दिनों तक चलता है . यह मेला 9 तारीख से शुरू होकर 14 तारीख तक चलेगा. एलआईयू की रिपोर्ट के अनुसार 15 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं की आने की संभावना है. इस बार श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरे चित्रकूट धाम में भव्य सजावट की गई है. श्रद्धालुओं के रुकने के लिए रामायण मेला परिसर में व्यवस्था की जाएगी.रामायण मेला परिसर में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमजिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आगे बताया कि रामायण मेला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रामलीला का आयोजन होगा. यह सभी कार्यक्रम 9 तारीख से लेकर 14 तारीख तक लगातार चलते रहेंगे. पूरे मेला क्षेत्र में प्रकाश और सजावट की व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं को गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग व्यवस्था भी है. जिसमें आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की बस और उनके वाहन खड़े होंगे. उनके पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ मेला परिसर में 150 सीसीटीवी कैमरे लगाने के इंतजाम किए गए है..FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 19:39 IST
Source link
Campaigning ends as state gears up for final phase of elections
The campaign for the final phase of the Bihar Assembly elections, scheduled for Tuesday (November 11), ended on…

