Uttar Pradesh

धर्मगुरू कल्बे जवाद ने कहा- एमएलए टी राजा को केवल पार्टी से निकालना उचित नहीं, सरकार से की यह मांग



हाइलाइट्समौलाना सैय्यद कल्बे जवाद ने भारत सरकार से तौहीने मज़हब मामले में कड़ा क़दम उठाने की मांग की. मौलाना ने कहा कि कुछ शरारती तत्व भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और धार्मिक सहिष्णुता को ख़त्म करना चाहते हैं. ऐसे लोग हर जगह हैं जो धार्मिक भावनाओं को भड़काकर देश की एकता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.लखनऊ. पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा की शान में लगातार हो रही गुस्ताख़ी की वरिष्ठ धर्मगुरू मौलाना कल्बे जवाद ने निंदा की है. उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि शरारती तत्वों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाए. कल्बे जवाद ने कहा कि मुसलमान हर धर्म और उसकी पवित्र हस्तियों का सम्मान करते हैं, मुसलमान उलेमा की तरफ़ से कभी ऐसा बयान नहीं दिया गया की जिससे किसी अन्य धर्म और उसकी पवित्र शख्सियतों का अपमान किया गया हो.
इसलिए दूसरे धर्म के लोगों को भी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. मुसलमान पैग़म्बर-ए-इस्लाम (स अ व) को अपनी जान से भी ज़्यादा अज़ीज़ रख़ते हैं, इसलिए उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना सभी धर्मों और संप्रदायों के लोगों के लिए ज़रूरी है. इस तरह के बयान राष्ट्र के अपमान और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश की बदनामी का कारण बनते हैं, जिन पर नियंत्रण होना चाहिए.
धार्मिक भावनाओं को भड़काकर एकता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं: मौलाना कल्बे जवादमजलिसे उलेमा-ए-हिंद के महासचिव इमामे जुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने भारत सरकार से तौहीने मज़हब मामले में कड़ा क़दम उठाने की मांग करते हुए धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखने की अपील की. मौलाना ने अपने बयान में कहा कि कुछ शरारती तत्व चाहते हैं कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और धार्मिक सहिष्णुता को ख़त्म कर दिया जाये. ऐसे लोग हर जगह मौजूद हैं जो धार्मिक भावनाओं को भड़काकर देश की देश की एकता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.
कुछ लोग व्यक्तिगत प्रचार और राजनीतिक फ़ायदे के लिए ऐसा कर रहेमौलाना ने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत प्रचार और राजनीतिक फ़ायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं. अगर भारत सरकार तौहीने मज़हब के ख़िलाफ़ और धार्मिक पवित्र शख्सियतों के सम्मान के लिए मौजूदा क़ानून को और सख़्त न बनाया, तो इसका नुक़सान लंबे समय तक देखा जायेगा. मौलाना ने कहा कि दुनिया जानती है कि इससे पहले निपुर शर्मा के बयान से देश को कितना नुकसान हुआ है और उसके बाद हैदराबाद की सरज़मीन से पैग़म्बर-ए-इस्लाम (स अ व) का अपमान करने की कोशिश की गई है, जो बड़ी ही निंदनीय हरकत हैं.
मौलाना ने कहा कि भाजपा ने राजा सिंह को पार्टी से निलंबित कर उचित कार्रवाई की है, लेकिन ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई भी जरूरी है ताकि हमेशा के लिए ऐसे बयानों पर रोक लग सके..ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian Muslims, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 20:45 IST



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 10, 2025

11 नवंबर को बदल जाएगी गुरु की चाल, क्या आपकी राशि पर पड़ेगा शुभ प्रभाव? जानें किसको मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

Last Updated:November 10, 2025, 11:51 ISTअयोध्या: व्यक्ति के जीवन में सभी 12 राशियों और नौ ग्रहों का विशेष…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Scroll to Top