Uttar Pradesh

धर्मेंद्र के निधन पर भोजपुरी सितारों ने दी श्रद्धांजलि | धर्मेंद्र की मृत्यु पर भोजपुरी फिल्म उद्योग के पवन सिंह ने श्रद्धांजलि दी

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के निधन से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक छा गया है. भोजपुरी के दिग्गज कलाकारों पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और रवि किशन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पवन सिंह ने कहा कि उनका जाना ऐसा है मानो जिंदगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो.

धर्मेंद्र के साथ भोजपुरी एक्टर पवन सिंह. धर्मेंद्र के निधन पर पूरा देश शोक में डूब गया है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल के उम्र में निधन हो गया है. धर्मेंद्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. धर्मेंद्र के निधन पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर फैल गई है. भोजपुरी जगत के दिग्गज अभिनेता और पावर स्टार पवन सिंह ने धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पवन सिंह का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के बारे में ऐसी बातें कहीं हैं, जिससे आपके आंखें भीग जाएंगी.

पवन सिंह ने कहा, धर्मेन्द्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है. आज ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, जिंदगी से ही एक रौशन उजाला चला गया हो. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला. सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आंखें नम हो जाती हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को परम शांति मिले. ऊं शांति ऊं.’

बता दें धर्मेंद्र का बिहार और भोजपुरी संस्कृति से एक विशेष जुड़ाव था, जिसके कारण कई भोजपुरी कलाकारों ने उनके निधन को व्यक्तिगत हानि बताया है. खेसारी लाल यादव धर्मेंद्र को याद करते हुए एक पोस्ट में लिखा, ‘आज से सिनेमा के आंगन सूना पड़ गया है… आदरणीय धर्मेंद्र जी के जगह कोई ले नहीं पाया. सहृदय श्रद्धांजलि…ॐ शांति’

धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल धर्मेंद्र के निधन पर भोजपुरी जगत में शोक की लहर बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने धर्मेंद्र को सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक और पारिवारिक सदस्य बताया. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र उन्हें प्यार से ‘बीबा मुंडा’ कहकर पुकारते थे. रवि किशन ने कहा कि उनका जाना व्यक्तिगत रूप से भी बेहद दुखद है.

धर्मेंद्र का भोजपुरी सिनेमा से सिर्फ मानसिक या भावनात्मक लगाव नहीं था, बल्कि वह कई सफल भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा भी रहे थे. धर्मेंद्र ने साल 2013 में भोजपुरी फिल्म ‘देस परदेस’ से इस इंडस्ट्री में एंट्री की थी. इस फिल्म में उन्होंने भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह के पिता का किरदार निभाया था. बाप-बेटे के रिश्ते पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के अलावा भी धर्मेंद्र ने भोजपुरी सिनेमा में अपना योगदान दिया. उनकी अन्य भोजपुरी फिल्मों में ‘इंसाफ की देवी’, ‘दरिया दिल’, ‘सजना हमका दुल्हनिया बना दियो ना’ और ‘दुश्मन के खून पानी हा’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

You Missed

BLO Dinkal Shingodawala dies under suspicious circumstances at her residence in Gujarat
Top StoriesNov 24, 2025

गुजरात में अपने आवास में हुई अनिश्चित परिस्थितियों में बीएलओ दिंकल शिंगोदावाला का निधन

प्रशासनिक पक्ष से देखें तो यह एक समर्पित और अत्यधिक तेजी से कार्य करने वाले अधिकारी की तस्वीर…

authorimg
Uttar PradeshNov 24, 2025

धर्मेंद्र के निधन पर भोजपुरी सितारों ने दी श्रद्धांजलि | धर्मेंद्र की मृत्यु पर भोजपुरी फिल्म उद्योग के पवन सिंह ने श्रद्धांजलि दी

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के निधन से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक छा गया है. भोजपुरी के…

Scroll to Top