Sports

Dhoni will become the first player to play 250 matches in IPL if he played final indian premier league 2023 | IPL 2023: फाइनल खेलते ही धोनी बना देंगे महारिकॉर्ड, IPL इतिहास के ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी



MS Dhoni Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की चैंपियन टीम अगले 2 दिनों में सबके सामने आ जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स क्वालीफायर जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच में जो टीम जीतेगी वह CSK से आईपीएल 2023 का खिताबी मैच खेलेगी. इस मैच में उतरते ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अपने नाम एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड कर लेंगे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी के नाम होगा ये बड़ा रिकॉर्डधोनी जैसे ही आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में मैदान में उतरेंगे. उनके नाम आईपीएल में 250 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड हो जाएगा. वह आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक धोनी आईपीएल में 249 मैच खेल चुके हैं. आईपीएल 2023 का फाइनल उनका 250वां मैच होगा. इस खास मौके पर चेन्नई टीम आईपीएल में पांचवीं बार चैंपियन बनना भी चाहेगी. बता दें कि 2008 से ही धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आए हैं. वह यह उपलब्धि जल्दी हासिल कर लेते, लेकिन बीच में 2 साल CSK टीम बैन के चलते आईपीएल नहीं खेल पाई थी.
ऐसे रहे हैं IPL में धोनी के आंकड़े
धोनी ने अब तक आईपीएल में 249 मैच खेलते हुए 5082 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 बार अर्धशतकीय पारी भी निकली है. धोनी ने कई अहम मौकों पर टीम के लिए मैच विनिंग पारियां भी खेलीं हैं. धोनी की कप्तानी के ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम चार बार आईपीएल चैंपियन बनी है. टीम के पास इस बार भी मौका है कि आईपीएल खिताब जीतकर वह पांचवीं बार खिताब अपने नाम करे.
MI-GT के पास शानदार मौका
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों के पास आईपीएल 2023 के फाइनल में एंट्री लेने का शानदार मौका है. एक तरफ मुंबई इंडियंस की नजरें अपने 6ठी आईपीएल ट्रॉफी जीत पर होगी तो वहीं, गुजरात टीम चाहेगी कि वह भी फाइनल में पहुंचकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीत सके. बता दें कि जो क्वालीफायर-2 जीतेगी वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मैच खेलेगी.



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top