धोनी को लगे 10 साल… जितेश ने एक झटके में तोड़ा फिनिशर का ये रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के धुरंधर भी फेल| Hindi News

admin

धोनी को लगे 10 साल... जितेश ने एक झटके में तोड़ा फिनिशर का ये रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के धुरंधर भी फेल| Hindi News



Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 में कभी ट्रॉफी न जीत पाने वाली आरसीबी अलग अंदाज में नजर आई है. अभी तक टीम को सिर्फ विराट कोहली नाम का ‘किंग’ आगे ले जा रहा था. लेकिन अब टीम में एक से बढ़कर एक बाजीगर नजर आ रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ जीत के हीरो जितेश शर्मा रहे जिन्होंने धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसे बनाने के लिए उन्हें 10 साल लगे. जितेश ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमाया, लेकिन ऐसे समय पर जमाया कि सुर्खियों में आ गए हैं. 
जितेश कर रहे थे टीम की कप्तानी
लखनऊ के खिलाफ आरसीबी का मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान था. टॉप-2 में पहुंचने के लिए टीम को हर हाल में जीत चाहिए थी. आरसीबी शुरू में बैकफुट पर दिखी और फिर जितेश ने मैच में जान डाल दी. 228 रनों के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीबी की टीम ने 123 के स्कोर पर विराट कोहली (54) का भी विकेट गंवा दिया था. जिसके बाद सभी की उम्मीदें टूटी और लखनऊ में खुशी की लहर छा गई थी. लेकिन कप्तान जितेश टीम के लिए बाजीगर साबित हुए. 
जितेश की मैच विनिंग पारी
जितेश शर्मा की पारी मैच विनिंग साबित हुई. हालांकि, 49 के स्कोर पर उन्हें बड़ा जीवनदान मिला था. दिग्वेश ने 15वें ओवर में उन्हें आयुष बदोनी के हाथों कैच कराया, लेकिन वो नो-बॉल साबित हुई. इसके बाद जितेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और महज 33 गेंद में 85 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 8 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. दूसरे छोर पर उनका साथ मयंक अग्रवाल ने 41 रन बनाकर दिया. 
तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड 
जितेश ने इस पारी के दम पर एमएस धोनी के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. धोनी ने साल 2018 में नंबर-6 या उससे नीचे वाली पोजीशन पर खेलते हुए सफल रन चेज में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. धोनी के नाम 34 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी का रिकॉर्ड था. लेकिन अब वो ध्वस्त हो चुका है. जितेश ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में 85 नाबाद पारी खेली और नंबर-1 बन चुके हैं. 
ये भी पढ़ें… LSG vs RCB: कोहली-कोहली के शोर के बीच बेताज बादशाह बना ‘विराट’, लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत, टॉप-2 में एंट्री
IPL में सफल रन-चेज में नंबर 6 या उससे नीचे सबसे ज्यादा स्कोर
85*(33) – जितेश शर्मा (RCB) बनाम LSG, लखनऊ, 202570* (34) – एमएस धोनी (CSK) बनाम RCB, बेंगलुरु, 201870*(31) – आंद्रे रसेल (KKR) बनाम PBKS, मुंबई WS, 202270(47) – कीरोन पोलार्ड (MI) बनाम RCB, बेंगलुरु, 201768(30) – ड्वेन ब्रावो (CSK) बनाम MI, मुंबई WS, 2018



Source link