Team India Cricketer: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एक खतरनाक बल्लेबाज की अचानक एंट्री हुई है. ये बल्लेबाज इतना घातक है कि वह इस बार अपने तूफान से चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल का चैम्पियन बना सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है, जो मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों से गदर मचाता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी की टीम में सबसे खतरनाक बल्लेबाज की हुई एंट्री
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की अब नंबर 4 बल्लेबाज की टेंशन दूर होती नजर आ रही है, क्योंकि शिवम दुबे के रूप में उसे विस्फोटक नंबर-4 बल्लेबाज भी मिल गया है. तूफानी बल्लेबाज शिवम दुबे अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फेवरेट बन चुके हैं. शिवम दुबे IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी जरूरी हैं. शिवम दुबे IPL 2022 में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे. शिवम दुबे की बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं है.
अपने तूफान से CSK को पांचवीं बार बना देगा चैम्पियन!
शिवम दुबे जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. शिवम दुबे के पास पारी को संभालने और साथ ही मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है. ये बल्लेबाज इस बार चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल का चैम्पियन बना सकता है. शिवम दुबे खतरनाक और स्टाइलिस्ट क्रिकेटर हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स को अपने दम पर जीत दिला सकते हैं. 26 साल के शिवम दुबे जिस तरह से छक्के लगाते हैं, उससे उनमें युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है.
फिनिशर की भूमिका निभाते हैं
शिवम दुबे बाएं हाथ से बल्लेबाजी जबकि दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे बड़े-बड़े छक्के जड़ सकते हैं. शिवम दुबे ने आईपीएल 2022 के 11 मैचों में 289 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. शिवम दुबे निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2019 में किया. शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए 13 टी20 मैचों में 105 रन और 5 रन बनाए हैं. साल 2018 में बड़ोदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में शिवम दुबे ने एक ओवर में पांच छक्के लगा दिए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
Brazilian model, whose photo appeared on Haryana voter list, expresses shock
A day after Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi flagged the use of a Brazilian model’s…

