Indian Primier League 2024: आईपीएल 2024 के आगाज में महज एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है. पहला मुकाबला आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है. एक तरफ आरसीबी WPL 2024 में अपने पहले टाइटल का लुत्फ उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ सीएसके की टेंशन लगातार बढ़ रही है. पहले ही टीम के अहम खिलाड़ी चोट का शिकार हो चुके हैं, अब एमएस धोनी की टीम को एक और झटका लग गया है. बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान इंजरी के जाल में फंस गए हैं.
मुस्ताफिजुर को कैसे लगी चोट? बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेल रही थी. इस मुकाबले में मुस्तफिजुर अपना पूरा स्पैल करने में कामयाब नहीं हो सके. उन्हें ऐंठन की शिकायत थी, अब उनका जल्दी मैदान में वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है. यह घटना 42वें ओवर की है जब मुस्तफिजुर खुद को मैदान से बाहर ले जाने में भी कामयाब नहीं हो पाए. उन्हें स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया.
चेन्नई ने 2 करोड़ किए थे खर्च
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई ने मुस्तफिजुर पर चेन्नई ने 2 करोड़ रुपये खर्च किए थे. उन्हें डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के रूप में आजमाने के लिए विचार किया जा रहा था. लेकिन अब उनकी चोट ने सीएसके की टेंशन को बढ़ा दिया है. पहले ही चेन्नई की तरफ से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और डेवोन कॉनवे के रूप में झटके लग चुके हैं. अब चेन्नई के लिए इंजरी एक सवालिया निशान बन चुकी है.
कॉनवे और पथिराना भी चोटिल
श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना हैमिस्ट्रिंग की चोट का शिकार हो गए हैं. जिसके चलते उन्हें वापसी के लिए 4 से 5 हफ्ते लग सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ डेवोन कॉनवे अपने अंगूठे की चोट का शिकार हैं और आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहेंगे. अब देखना होगा कि एमएस धोनी इन खिलाड़ियों की कमी को कैसे पूरा करने में कामयाब हो पाते हैं.
Delhi court reserves order against Sajjan Kumar for Jan 22
NEW DELHI: A Delhi court on Monday reserved its order in a case related to the 1984 anti-Sikh…

