Sports

धोनी के साथ एक ही कमरे में जमीन पर सोते थे गंभीर, गौतम ने खुद किया था खुलासा



नई दिल्ली: अपने क्रिकेट करियर के आखिरी मोड़ पर भले ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रिश्ते पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ उतने मधुर नहीं रहे, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ये दोनों ही दिग्गज एक ही कमरे में जमीन पर साथ सोते थे. गौतम गंभीर खुद इस बात का खुलासा स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कर चुके हैं.
एक ही कमरे में सोते थे गौतम और धोनी
गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक ही कमरे में दिन बिताए थे. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा था, ‘हम एक महीने से ज्यादा समय के लिए रूम मेट रहे थे और हम सिर्फ बालों के बारे में बात करते थे, क्योंकि तब धोनी के लंबे बाल हुआ करते थे. वह कैसे इन बालों को संभालते हैं, इसी तरह की बातें होती थीं.’ 
गंभीर ने खुद किया खुलासा 
गौतम गंभीर ने कहा, ‘हमें जमीन पर सोने वाले दिन याद हैं, क्योंकि कमरा काफी छोटा था और पहले सप्ताह हम सोच रहे थे कि इस कमरे को बड़ा कैसे बनाया जाए.’ गौतम गंभीर ने कहा, ‘हमने बेड को कमरे से बाहर कर दिया और हम जमीन पर गद्दा डाल के सोने लगे. वो अच्छे दिन थे, क्योंकि हम दोनों उस समय युवा थे.’ 
धोनी बहुत भाग्यशाली कप्तान
गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी बहुत भाग्यशाली कप्तान रहे हैं, क्योंकि उन्हें हर प्रारूप में एक अद्भुत टीम मिली थी. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा कि कप्तान के तौर पर धोनी को मिली सफलता के पीछे पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का हाथ है. गौतम गंभीर ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में धोनी के इतने सफल कप्तान बनने का कारण जहीर खान हैं. जहीर खान धोनी को मिले ये उनकी खुशकिस्मती थी, जिसका श्रेय गांगुली को जाता है. मेरे हिसाब से जहीर भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज रहे हैं.’ 
धोनी के लिए बहुत आसान था 2011 वर्ल्ड कप
गौतम गंभीर ने कहा, ‘2011 का वर्ल्ड कप धोनी के लिए बहुत आसान था, क्योंकि हमारे पास सचिन, सहवाग, खुद मैं, युवराज, यूसुफ और विराट जैसे खिलाड़ी थे. इसलिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीम मिली थी जबकि गांगुली को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी और जिसके कारण धोनी ने इतनी सारी ट्रॉफियां जीतीं.’



Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 27, 2026

आम्रपाली गोल्फ होम्स में सुरक्षा और सफ़ाई को लेकर Residents बनाम AOA, जानें पूरा मामला क्‍यों भड़के लोग

Greater Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्स वुड सोसाइटी में सुरक्षा, सफ़ाई…

Scroll to Top