मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की अगुवाई करने को लेकर रोमांचित है, क्योंकि टीम में उनकी मदद के लिए विराट कोहली जैसा खिलाड़ी है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वह ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी की अगुवाई में खेले थे. RCB ने फाफ डु प्लेसी को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था और इससे पहले वह धोनी की अगुवाई वाली 4 बार की आईपीएल चैम्पियन में 2012 से अहम सदस्य रहे थे.
धोनी के कप्तानी छोड़ने पर टूट गया उनके इस चेले का दिल
37 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल वेबसाइट पर एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं भाग्यशाली रहा कि मैं काफी लंबे समय तक एमएस धोनी के नेतृत्व में खेला.’ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आगामी चरण के शुरुआती मुकाबले से पहले धोनी ने गुरूवार को सीएसके की कमान करिश्माई भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौंप दी. वर्ल्ड कप विजेता भारतीय कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए फाफ डु प्लेसी ने कहा, ‘मुझे उन्हें काफी करीब से टीम की अगुवाई करते हुए देखने का मौका मिला कि वह किस तरह से काम करते थे. वह किस तरह से कप्तानी करते थे, जिसके लिए मैं काफी भाग्यशाली रहा.’
अब कोहली के साथ मिलकर मचाएगा गदर
फाफ डु प्लेसी को उम्मीदों के बोझ से कोई परेशानी नहीं है और उन्होंने कहा कि उन्हें विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के कोर ‘नेतृत्व समूह’ से फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘विराट काफी लंबे समय तक इस देश का कप्तान था. भारतीय क्रिकेट और आरसीबी के लिए बहुत अच्छे कप्तान थे, इसलिए वो अनुभव, जानकारी और ज्ञान किसी से कम नहीं है.’ डुप्लेसी ने कहा, ‘साथ ही मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल). उन्होंने काफी मैचों में कप्तानी की है, विशेषकर टी20 क्रिकेट में. इसलिए उनकी रणनीति बनाने का तरीका और आइडिया बहुत ही अहम हैं और साथ ही दिनेश कार्तिक के भी.’
Delhi Metro international edition coming soon
The agenda that Khattar proposed to cover would include creating Delhi-style world-class convention centres in Gurugram. Union Minister…

