Sports

धोनी का विनिंग शॉट देख वाइफ साक्षी ने दिया ये रिएक्शन, बेटी जीवा को लगाया गले; Video| Hindi News



दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ  IPL 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में अपने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए खुद को दुनिया का सबसे बड़ा मैच विनर साबित किया. चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. धोनी ने अपना दम दिखाया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में बाजी पलट दी और हार के जबड़े से जीत छीन ली.
साक्षी ने दिया ये रिएक्शन
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 6 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए और एक छक्का और 3 चौके लगाए. मैच मुश्किल हालात में था और 5 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे. एक पल के लिए लगा कि 40 साल के धोनी इस मैच को फिनिश नहीं कर पाएंगे, लेकिन धोनी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए लगातार 3 चौके ठोक दिए, जिसमें एक गेंद वाइड रही और इस तरह माही ने हार के जबड़े से जीत छीन ली. धोनी के विनिंग शॉट लगाते ही स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी साक्षी धोनी की आंखें नम हो गईं. 
जीवा को कसकर बाहों में भर लिया
साक्षी के साथ उनकी बेटी जीवा भी स्टेडियम में ही मौजूद थी. धोनी ने जैसे ही विनिंग शॉट लगाया, वैसे ही साक्षी ने जीवा को कसकर अपनी बाहों में भर लिया. धोनी की पत्नी और बेटी का यह सेलिब्रेशन जमकर वायरल हो रहा है. CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने अंदाज में दिखे और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अदा करते हुए यादगार जीत दिलाई. धोनी ने 6 गेंदों पर नॉटआउट 18 रन बनाए और छक्के-चौके के साथ टीम को यादगार जीत दिलाई.
The finisher #Thala #Dhoni #WhistlePodu #IPL2021Look At #SakshiDhoni Emotion pic.twitter.com/ooCkRfS9FY
— #TeamRakul (@TeamRakul10) October 10, 2021
CSK नौवीं बार फाइनल में 
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर्स में आकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई और इसी के साथ चेन्नई नौवीं बार IPL में प्रवेश कर गई. वो भी तब जब CSK पिछले IPL में सातवें नंबर पर रही थी. एमएस धोनी ने अपनी पारी में सिर्फ 6 बॉल खेलीं और 18 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. चेन्नई सुपर किंग्स 2020 में सातवें नंबर पर रहकर बाहर हो गई थी, तब धोनी ने कहा था कि हमारी टीम फिर से जबरदस्त वापसी करेगी. अब एक बार फिर एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई है. ये नौवीं बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. 
मैच के बाद धोनी ने दिया ये रिएक्शन
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मेरी पारी महत्वपूर्ण थी. दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. उन्होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया, इसलिए हम जानते थे कि यह मैच हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था.’ सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया था. अपनी पारी के बारे में धोनी ने कहा, ‘मैंने टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छी पारियां नहीं खेली हैं, लेकिन मैं गेंद को देखकर खेलना चाहता था. मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन ज्यादा नहीं सोच रहा था, क्योंकि अगर आप बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा सोचते हो तो अपनी रणनीति खराब कर देते हो.’ धोनी ने शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के फैसले पर कहा, ‘शार्दुल ठाकुर ने हाल के दिनों में अच्छी बल्लेबाजी की है इसलिए उसे ऊपर भेजा गया.’
बताया CSK को कैसे फाइनल में पहुंचाया
उथप्पा के बारे में धोनी ने कहा, ‘रॉबिन हमेशा से ऊपर बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता है. मोईन अली तीसरे नंबर पर शानदार रहे हैं, लेकिन हमने उनके लिये ऐसी परिस्थितियां बना दी हैं कि कोई भी तीसरे नंबर पर जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकता है.’ धोनी ने ऋतुराज के बारे में कहा, ‘जब मैं और ऋतुराज बात करते हैं तो यह काफी सरल होती है. मैं जानता चाहता हूं कि वह क्या सोच रहा है. यह देखकर अच्छा लगता है कि उसने काफी सुधार किया है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहता है.’ उन्होंने कहा, ‘पिछले सत्र में पहली बार हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे, लेकिन हमने इस सत्र में शानदार वापसी की.’




Source link

You Missed

Uttarakhand HC slams state over illegal resort constructions along Bhagirathi, summons officials
Top StoriesOct 17, 2025

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भागीरथी के किनारे अवैध रिसॉर्ट निर्माण पर राज्य की निंदा की, अधिकारियों को तलब किया

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने भागीरथी नदी के किनारे गोमुख से उत्तरकाशी तक फैले पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र…

Reagan-Thatcher alliance set precedent for Trump-Starmer U.S.-UK ties
WorldnewsOct 17, 2025

रीगन-थैचर गठबंधन ने ट्रंप-स्टार्मर के लिए अमेरिका-ब्रिटेन संबंधों का मानक स्थापित किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिलने से पहले रूसी…

Scroll to Top