Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के चलते चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हेडिंग्ले से ही रिकॉर्डतोड़ पारियों का आगाज कर दिया था और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की. पंत की तारीफ में पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका वाली बात कह दी. गोयनका ने भी इसी अंदाज में पंत की तारीफ की थी जब उन्हें 27 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था.
मनोज तिवारी ने की तारीफ
आईएएनएस से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, ‘ऋषभ पंत अनोखे हैं, उनकी खेलने की अपनी अलग शैली है. उनकी सोच और दृष्टिकोण अन्य बल्लेबाजों से अलग है. वह कभी-कभी अपना विकेट गंवा देते हैं, जिससे उनकी आलोचना होती है. लेकिन, उनकी सक्सेस रेट अधिक है.’
धोनी-गिलक्रिस्ट की तरह चलेगा नाम
उन्होंनने आगे कहा, ‘हमारे पास एडम गिलक्रिस्ट थे और एमएस धोनी भी. मेरा मानना है कि अगर पंत अपनी शैली के मुताबिक खेलते रहे. तो उन्हें इतिहास के सबसे महान विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जाना जाएगा.’ यही बात संजीव गोयनका ने भी कही थी. पंत इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते दिखे हैं. उनके नाम 5 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक सहित कुल 416 रन बना चुके हैं.
ये भी पढे़ं… गजब रिकॉर्ड: कौन है ‘किंग ऑफ बोल्ड’… इस गेंदबाज के लिए डंडा उखाड़ना बाएं हाथ का खेल, जहीर खान भी होने वाले हैं फेल
गिल की भी तारीफ
उन्होंने गिल की तारीफ करते हुए कहा, ‘गिल बहुत अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं. पहले वह अंदर आती गेंदों पर बोल्ड हो जाते थे, लेकिन उन्होंने बल्ले और गेंद के बीच के अंतर को कम करने पर काम किया है. इसका फायदा यह है कि वह सीधे विकेट पर खेल पा रहे हैं. वह अब नियंत्रण में हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तान होने की जिम्मेदारी भी जोड़ ली है. एक युवा बल्लेबाज को टीम की कमान संभालते देखना सुखद है.’
Rabbi condemns Australia’s response to Bondi Beach Hanukkah shooting
NEWYou can now listen to Fox News articles! A senior New York rabbi has condemned Australia’s “inaction” after…

