Uttar Pradesh

ढोल-नगाड़े के साथ हो रहा था गणेश विसर्जन, तभी मची अफरातफरी, 4 किशोरों को सांप ने डंसा 



हरदोई. यूपी के हरदोई से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शाहाबाद कस्बे में गणेश महोत्सव के बाद गणेश मूर्ति का विसर्जन होना था जिसके लिए धूमधाम से विसर्जन यात्रा पिपरिया पुल पर पहुंची. शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया पुल पर गणेश जी की मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. विसर्जन के दौरान बच्चे भी वहां पर गए हुए थे और विसर्जन का कार्यक्रम रेलिंग पर खड़े होकर देख रहे थे कि तभी एक बाद एक 4 बच्चों को सांप ने काट लिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वहां भगदड़ मच गई.

हरदोई के शाहाबाद मे गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होने गए पिपरिया घाट पर पुल के ऊपर खड़े चार किशोरों को एक सांप ने डस लिया. हालत बिगड़ने पर किशोरों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां वह खतरे से बाहर बताए गए. शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के राम वाटिका में गणेश महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को विसर्जन यात्रा निकाली गई थी.

विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण पिपरिया घाट पर मूर्ति विसर्जन करने गए, वहीं पुल के ऊपर रेलिंग पकड़ कर लोग खड़े थे, इसी दौरान आदर्श राठौर 12 वर्ष पुत्र अमर सिंह, पार्थ 13 वर्ष पुत्र पंकज निवासी बरुआ बाजार, पार्षद 16 वर्ष पुत्र भारती निवासी मोहल्ला चौक, अंशु 18 वर्ष पुत्र संजय निवासी कटरा को पाइप के अंदर बैठे हुए सांप ने डस लिया.

चारों किशोरों को पता नहीं चल सका. जब उनको चक्कर आने लगा तो साथ गए लोगों ने पाइप को हिलाया तो उसमें से सांप दिखाई दिया. हालत बिगड़ने के बाद चारों किशोरों को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार अब चारों किशोर खतरे से बाहर हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद के आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को इलाज दिया गया है फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
.Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 21:34 IST



Source link

You Missed

Corbett reserve hits saturation as Uttarakhand’s tiger population boom sparks ecological concerns
Top StoriesNov 28, 2025

कर्नेट नेशनल पार्क में संतृप्ति की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि उत्तराखंड में बाघों की संख्या में वृद्धि पर्यावरण संबंधी चिंताओं को जन्म दे रही है

हम पिलीबहित, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान और बिजनौर-नजीबाबाद क्षेत्र जैसे क्षेत्रों में सीधी सकारात्मक संबंध देख रहे हैं, जैसा…

Scroll to Top