Uttar Pradesh

धनतेरस पर नोएडा में यहां से खरीदें बर्तन, 50% डिस्काउंट के साथ क्वालिटी भी बेस्ट



विजय कुमार/नोएडा. दीपों का त्योहार दिवाली के पहले धनतेरस आता है. धनतेरस के मौक़े पर हर कोई अपने घर के लिए बर्तन या अन्य सामान खरीदतें हैं. वहीं बाजारों में भी विभिन्न तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं ताकि दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ सकें. हम नोएडा की एक ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे, जहां अगर आप धनतेरस या दीपावली के मौके पर बर्तनों की खरीदारी करते हैं तो आपको 50% की छूट दी जाएगी. बर्तन भंडार के मालिक का कहना है कि उनके यहां सबसे बेस्ट क्वालिटी के बर्तन मिलते हैं और वह कुछ ना कुछ ऑफर हमेशा अपने ग्राहकों को देते हैं.

नोएडा के सेक्टर 5 में स्थित हरौला गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित है राजस्थान बर्तन भंडार, जो पिछले कई सालों से बर्तन का व्यापार करते हैं. इस बार दीपावली और धनतेरस के मौके पर राजस्थान बर्तन भंडार द्वारा ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिया गया है. अगर कोई भी ग्राहक दीपावली या धनतेरस के मौके पर यहां पर बर्तन खरीदने आता है तो उसे 50% का डिस्काउंट दिया जाएगा.

कम कीमत में मिलता है सामानकरीब 40 साल पुरानी राजस्थान बरतन भंडार के मालिक श्रेय गोयल बताते हैं कि त्योहार के मौके पर जहां हर कोई अपने लिए खरीदारी करता है. ऐसे में उनका प्रयास रहता है कि उनके यहां आने वाले ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के बर्तन मिल सके. उनकी दुकान पर घरेलू बर्तन, रेस्टोरेंट और हलवाई हर तरह के बर्तन मिलते हैं. आपको राजस्थान बर्तन भंडार में छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा बर्तन मिल जाएगा. यहां बर्तन 15 रुपए से मिलना शुरू हो जाते है.

धनतेरस की है विशेष मान्यतादीपोत्सव से 2 दिन पहले धनतेरस के दिन बर्तनों की खरीदारी पुरानी परंपरा है. मान्यताओं के अनुसार अगर धनतेरस के दिन किसी तरह के वस्तु की खरीदारी की जाती है तो उसे 13 गुना ज्यादा फल मिलता है. इस अवसर पर लोगों द्वारा सोने, चांदी और बर्तनों की खरीदारी की जाती है.

.Tags: Local18, Noida news, Religion 18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 24:14 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top