Uttar Pradesh

धनतेरस पर इस समय खरीदें झाड़ू… ताकि आपको मिले शुभ फल, जानें इसका महत्व



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: हिंदू धर्म में दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. दीपावली से पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन सोना-चांदी, नए बर्तन, ज्वेलरी के साथ झाड़ू खरीदना बेहद शुभ होता है. लेकिन, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते समय कुछ नियमों का पालन जरूरी है, वरना लक्ष्मी माता प्रसन्न होने की बजाय रूठ सकती हैं.

धार्मिक मान्यता के मुताबिक, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बेहद शुभ होता है. कहा जाता है कि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन झाड़ू खरीदने से कई तरह की परेशानियां भी दूर होती हैं. इससे जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं. कहा जाता है कि अगर आप झाड़ू का अपमान करते हैं तो माता लक्ष्मी भी इससे रूठ जाती हैं तो ऐसी स्थिति में धनतेरस पर झाड़ू की खरीदारी शुभ मुहूर्त में करें. खास कर रात्रि में झाड़ू की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. झाड़ू खरीदते समय कुछ बातों पर विशेष ध्यान जरूर दें.

धनतेरस के दिन ना करें झाड़ू से जुड़ी ये गलतीअयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन झाड़ू खरीदते समय कुछ नियम का पालन करना जरूरी है. धनतेरस पर झाड़ू दोपहर के बाद और सूर्यास्त के पहले ही खरीदना चाहिए. इतना ही नहीं, सूर्यास्त के बाद झाड़ू को घर में नहीं लाना चाहिए. साथ ही शाम के समय धनतेरस के दिन गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, सोना चांदी, बर्तन आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन झाड़ू रात्रि में नहीं लेना चाहिए. धनतेरस के दिन प्रदोष काल के पहले ही झाड़ू की खरीदारी कर लें.

(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Ayodhya News, Dhanteras, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 08:46 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top