Uttar Pradesh

देवी लक्ष्मी से भला होता तो अखिलेश यादव के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली को लेकर दिया विवादित बयान, मचा हंगामा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने धन की देवी मां लक्ष्मी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “धन की देवी लक्ष्मी से भला होता तो देश के 80 करोड़ लोगों को जिंदगी सिर्फ 5-10 किलो चावल पर न बितानी पड़ती.”

स्वामी प्रसाद मौर्य, जो अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने अपनी पत्नी के सम्मान के साथ दीपावली मनाते हुए यह पोस्ट की. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचने पर धार्मिक मान्यताओं पर सवाल उठना स्वाभाविक है. उनके अनुसार, देश में गरीबी की मार झेल रहे करोड़ों लोगों की स्थिति मां लक्ष्मी की कृपा पर सवाल खड़े करती है. मौर्य ने आगे कहा, “यदि लक्ष्मी देवी धन बांटने वाली हैं, तो आखिर इतनी बड़ी आबादी को सरकारी राशन पर निर्भर क्यों होना पड़ रहा है? यह समय है कि हम अंधविश्वास छोड़कर सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता पर ध्यान दें.”

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया यह बयान आते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. बीजेपी समर्थकों ने इसे ‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला’ करार देते हुए मौर्य की कड़ी निंदा की. एक प्रमुख बीजेपी नेता ने ट्वीट किया, “दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर मां लक्ष्मी पर हमला? स्वामी जी, राजनीति के चक्कर में धर्म को निशाना न बनाएं.” वहीं, हिंदू संगठनों ने इसे ‘अनुचित टिप्पणी’ बताते हुए विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. कुछ यूजर्स ने पुराने विवादों का हवाला देते हुए मौर्य को ‘हमेशा विवादों का केंद्र’ कहा.

अखिलेश यादव ने भी दिया था विवादित बयान मौर्य के इस बयान का संदर्भ केंद्र सरकार की ‘पीएम गरीब कल्याण योजना’ से है, जिसमें 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त अनाज वितरित किया जा रहा है. विपक्षी दलों ने इसे गरीबी का प्रतीक माना है, लेकिन मौर्य का तरीका इसे धार्मिक रंग दे रहा है. याद रहे, अखिलेश यादव ने हाल ही में दीपावली पर ‘दिए जलाने’ को लेकर सरकार पर निशाना साधा था, जिससे सियासी बहस तेज हो गई थी. अब मौर्य का बयान उस आग में घी डालने जैसा है.

You Missed

Lokpal floats Rs five crore tender for seven BMW 3-series cars
Top StoriesOct 21, 2025

लोकपाल ने सात बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ कारों के लिए पांच करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है

भारत के लोकपाल ने आधिकारिक प्रस्ताव जारी किया है जिसमें सात बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 330 एलआई वाहनों की…

Scroll to Top