Uttar Pradesh

दहेज में नहीं मिले दस लाख, तो टूट गई शादी, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्‍हा, अब थाने में मामला



दहेज मांग पूरी न होने पर शादी टूटने का एक मामला सामने आया है. हुआ यूं कि पहले तो लड़के वालों ने यह कहते हुए सगाई कराई कि उन्‍हें दान दहेज नहीं चाहिए, लेकिन सगाई के बाद लड़के वालों के सुर बदल गए और उन्‍होंने वधु पक्ष से दस लाख रूपए दहेज की मांग कर डाली. लड़के के परिजनों ने यहां तक कह दिया कि जब तक दस लाख रुपये नहीं मिलेंगे, तब तक यह शादी नहीं होगी और इस तरह यह शादी नहीं हो सकी. जब इस मामले में लड़की ने राज्‍य महिला आयोग में शिकायत की तो आयोग ने ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोतवाली को केस दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्‍या है पूरा मामलापुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने कहा है कि वह कानपुर की रहने वाली है और उसकी शादी अभिषेक मिश्रा से तय हुई थी, जो ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंटर गोल्‍फ फारेस्‍ट सोसाइटी में रहते हैं. युवती के मुताबिक दोनों की सगाई 24 मार्च 2023 को जगन्‍नाथ मंदिर में हुई थी. इस दौरान अभिषेक के परिजनों ने किसी तरह के दान दहेज की मांग नहीं की थी और कहा था कि उन्‍हें कोई दान दहेज नहीं चाहिए. परिजनों ने 11 जून 2023 को शादी की तारीख तय की थी. युवती का कहना है कि यह भी तय हुआ था कि शादी की सभी रस्‍में ग्रेटर नोएडा से ही होंगी जिसका खर्च दोनों पक्षों को आधा आधा देना था. जिसके बाद युवती के पिता ने शादी के लिए एक होटल भी बुक कर दिया, जिसके लिए चार लाख 52 हजार रुपए एडवांस जमा कर दिए. यहां तक की शादी के कार्ड भी बंटवा दिए गए. आरोप है कि इसी बीच 29 मई को 29 मई को अभिषेक मिश्रा की मां मीना मिश्रा एवं छोटे भाई अभिनव मिश्रा ने फोन पर 10 लाख रुपए दहेज की मांग की. जिस पर युवती के पिता ने इतनी बड़ी रकम देने से इंकार किया तो लड़के पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया.

किया अभद्र व्‍यवहारपीड़िता का आरोप है कि जब इस सिलसिले में उसकी मां 6 जून को अभिषेक मिश्रा के घर गईं तो उनके साथ अभद्र व्‍यवहार किया गया और उन्‍हें वापस भेज दिया गया. युवती का कहना है कि उसकी शादी टूटने से माता पिता दोनों की तबियत खराब हो गई और वह कानपुर लौट गए. सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह ने मीडिया को बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.
.Tags: Court Marriage, Marriage, Marriage newsFIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 04:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top