Uttar Pradesh

दहेज के नाम पर लिया एक रुपया, दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा दुल्हन लेने, विदाई देखने उमड़ा लोगों का हुजूम



निखिल त्यागी/सहारनपुरः इन दिनों देश भर में शादियों का सीजन चल रहा हैं. इनमे कुछ शादियां ऐसी भी हो रही हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ऐसी ही एक शादी सहारनपुर के कस्बा गंगोह क्षेत्र के गांव बिलासपुर में लोगों के लिए मिसाल बन गयी है. दहेज मुक्त इस शादी को देखने के लिए आसपास के गांव के हजारों लोगों का हुजूम उमड़ गया. जहां एक तरफ दहेज मुक्त शादी चर्चा का विषय रही. वहीं दुल्हन की विदाई देखकर लोगों की आंखें चका-चौंध हो गई. बिटिया की विदाई हेलीकाप्टर में हुई.

जब लड़के के पिता से जानकारी ली गयी तो वह भी अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाए और भावुकता के साथ बताया की उनकी स्वर्गीय पत्नी की आखरी इच्छा थी की बेटे की शादी बिना दहेज के की जाये और बहु की डोली हेलीकॉप्टर में आये. नम आंखों को पोछते हुए लड़के के पिता ने कहा, ‘आज मेरी स्वर्गीय धर्मपत्नी की आखिरी इच्छा पूरी हो गयी है. वह जहां भी होंगी अपने बेटे की शादी को खुशी से देख रही होंगी’.

हेलीकाप्टर से विदा हुई दुल्हनगंगोह क्षेत्र के गांव बिलासपुर में आज संपन्न हुई इस शादी की चर्चाएं भी चारों ओर सुनाई दे रही है. आज पानीपत निवासी दूल्हा नीरज जैसे ही बारात लेकर बिलासपुर पहुंचा तो लोगों में इस शादी को देखने का उत्साह नजर आया. हालांकि यह शादी बड़ी ही सादगी पूर्ण रूप से संपन्न हुई. लेकिन शादी की रस्में जैसे ही पूरी हुई व दूल्हा और दुल्हन विदा होने लगे तो उनकी विदाई को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

लोगों का हुजूमआपको बता दे कि बिलासपुर निवासी राकेश पांचाल ने अपनी बेटी पूजा का विवाह पानीपत निवासी नीरज पांचाल से संपन्न किया. यह शादी बिना किसी दहेज के संपन्न हुई और दूल्हे पक्ष ने दहेज में मात्र एक रुपया लेकर सुर्खिया बटोरी. सबसे खास बात इस शादी की यह रही कि दूल्हा नीरज पांचाल अपनी पत्नी पूजा को हेलीकॉप्टर में लेकर विदा हुआ. जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर कोई दूल्हा और दुल्हन के विदाई के इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करता नजर आया.
.Tags: Local18, Unique wedding, Wedding CeremonyFIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 08:06 IST



Source link

You Missed

WAVES Bazaar puts Indian women filmmakers on global map at Toronto International Film Festival
Top StoriesOct 25, 2025

टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में WAVES बाज़ार भारतीय महिला फिल्म निर्माताओं को वैश्विक मानचित्र पर ले जाता है

भारतीय फिल्म निर्माताओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की दिशा में WAVES बाजार का एक महत्वपूर्ण कदम है।…

Tension flares in Aligarh after religious slogans allegedly found written on walls of four temples
Top StoriesOct 25, 2025

अलीगढ़ में चार मंदिरों की दीवारों पर कथित तौर पर धार्मिक नारे लिखे जाने के बाद तनाव फैल गया है

लखनऊ: अलीगढ़ के दो गांवों में तनाव फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों और करणी सेना के सदस्यों ने…

Scroll to Top