आरोग्य के देवता धन्वंतरि की कृपा से कोरोना के काले बादल चीर उत्साह और उमंग हर ओर चमक रहा है. आज धनवंतरी के मौके पर दुकानों में चमक लौट आई है. आज बाजार में नए-नए मॉडल के चमचमाते वाहन ,इलेक्ट्रॉनिक आइटम ,सोने चांदी के आभूषण और बर्तन लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इस धनतेरस 400 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
19 साल बाद आया है हस्त नक्षत्र और त्रिपुष्कर योग का सहयोगदिवाली पर खरीदारी और निवेश के लिए हर दिन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. धनतेरस पर हस्त नक्षत्र और त्रिपुष्कर योग का संयोग बन रहा है. इससे पहले यह नक्षत्र 2002 में बना था. 19 साल के बाद फिर से यह नक्षत्र इस बार धनतेरस पर बन रहा है. इसमें नक्षत्र के बारे में कहा जाता है कि इस योग में किए गए कामों से 3 गुना फायदा मिलता है.
धनतेरस पर क्या खरीदें और क्या ना खरीदेहालांकि इस धनतेरस पर लगभग लगभग प्रत्येक परिवार में कुछ ना कुछ खरीदा जाता है. लेकिन धनतेरस पर कुछ ऐसे सामान है जो घरों में नहीं खरीदे जाते. इस शुभ मुहूर्त पर क्या खरीदें और क्या ना खरीदें यह भी बेहद जरूरी है?
1.धनतेरस के मौके पर लोहे से बने सामान व बर्तन बिल्कुल ना खरीदें यह अशुभ माना जाता है .
2. धनतेरस पर केवल स्टील के बर्तन ही खरीदें.
3. इस मौके पर कांच के बर्तन भी ना खरीदें.
4 इसके साथ ही खाली बर्तन घर ना ले जाएं.
5. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किसी भी प्रकार का बड़ा लेनदेन या किसी को उपहार ना दें.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Who Won ‘Survivor’ 2025? Meet Season 49 Winner Savannah Louie – Hollywood Life
Image Credit: CBS Season 49 of CBS’ hit reality competition TV series Survivor ended with one winner: Savannah…

