कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती : धनतेरस पर वैसे तो सोना-चांदी, भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की मूर्तियों को लोग खरीदते ही हैं. ऐसी मान्यता है, कि बर्तनों की खरीदारी करना सौभाग्य का प्रतीक होता है. धनतेरस को लेकर वर्तन से लेकर सोने-चांदी की दुकानें सज चुकी हैं. लोग अपने अपने पसंद के सामान की खरीदारी जोरों-शोरों से कर रहे हैं. लेकिन बस्ती जनपद के लोगों का मानो कोई एक ही पसंद ख़ास बन गई हो और उसी की खरीदारी यहां के लोगों द्वारा जमकर की जा रही है. ग्राहकों को लुभाने के लिए बर्तन कारोबारियों द्वारा गिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है.ग्राहकों को लुभाने के लिए वर्तन कारोबारियों द्वारा तरह-तरह के सामान रखे गए हैं लेकिन लेजर युक्त बर्तन यहां के लोगों के लिए पहली पसंद बनी हुई है. हर 10 में से 8 ग्राहक इन्हीं बर्तन का डिमांड कर रहा है. बर्तन कारोबारी सुप्रिया ने बताया कि इस बार ग्राहकों द्वारा स्टील के बर्तनों की खरीददारी ज्यादा की जा रही है. खासकर लेजर प्रिंटेड स्टील के वर्तन, ये बर्तन आम स्टील के वर्तनो से लगभग 30 प्रतिशत अधिक महंगे होते हैं फिर भी इसको ग्राहक खूब पसन्द कर रहे हैं.धनतेरस को लेकर सजने लगे बाजारकारोबारी कृष्णा गुप्ता ने बताया कि इस बार हम लोगों का व्यापार अच्छा जाने वाला है लोगों द्वारा एक हफ्ते से जमकर खरीददारी की जा रही है. लेजर प्रिंटेड बर्तन ग्राहकों की पहली पसंद भी बनी पड़ी है. पिछली बार धनतेरस शनिवार के दिन पड़ गया था. जिससे हम लोगों का व्यापार काफी प्रभावित हुआ था लेकिन इस बार धनतेरस शुक्रवार को पड़ रहा है लिहाजा व्यापार अच्छा होगा. उन्होंने आगे बताया कि हमारे दुकान पर ग्राहकों को ख़ास तरह के ऑफर भी दिए जा रहे हैं कोई कितनी की भी खरीददारी करे हम लोगों के तरफ से उसको गिफ्ट दिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 21:21 IST
Source link
Researchers reveal four longevity approaches in 2025 that could slow aging
NEWYou can now listen to Fox News articles! On average, Americans want to live to be 91 years…

