Uttar Pradesh

Dhanteras 2023: धनतेरस पर ‘ट्राई प्लाई’ बर्तनों की बढ़ी डिमांड, जानें क्या है खासियत



रजत भटृ/गोरखपुर: दीपावली और धनतेरस का त्योहार के चलते गोरखपुर के बाजारों में भीड़ और रौनक बनी हुई है. लोग बाजारों में खरीदारी करना शुरू कर चुके हैं. खास करके धनतेरस पर बर्तन खरीदने के लिए लोग अभी से भीड़ लग रहे हैं. वहीं दुकानदार भी इस बार बर्तनों की वैरायटी बढ़ा दिए हैं. तो पीतल तांबे के बने ग्लास और लोट भी मार्केट में खूब बिक रहे हैं. लेकिन इसके साथ ही बाजार में इस वक्त सबसे ज्यादा ट्राई प्लाई बर्तनों की डिमांड है. वह कस्टमर इसे सबसे ज्यादा खरीद रहा है.गोरखपुर के असुरन पर बर्तनों के बाजार पर लोगों की जबरदस्त भीड़ हो रही है. यहां पहुंचने के बाद हमारी मुलाकात दुकान पर मौजूद सुरेश मौर्य से हुई वह बताते हैं कि कई सालों से वह बर्तन बेच रहे हैं धनतेरस पर बर्तनों की वैरायटी बढ़ाई जाती है. लेकिन इस बार ट्राई प्लाई के बर्तनों की ज्यादा डिमांड है. ट्राई प्लाई की खासियत यह होती है कि, यह तीन लेयर में बने होते हैं और इसमें खाना पका कर खाना सेहत के लिए भी अच्छा होता है. लेकिन इस बार धनतेरस में इसकी कुछ ज्यादा ही डिमांड है. इसके साथ ही पीतल, तांबे के गिलास और लोट भी लोग खूब खरीद रहे. इन सब की वैरायटी और दाम भी अलग-अलग है.जानिए क्या है दामगोरखपुर के कई ऐसे बाजार हैं जहां धनतेरस की जबर्दस्त खरीदारी की जा रही है. खास करके यह बाजार गोलघर, असुरन, घंटाघर, अलीनगर में मौजूद है. यहां मौजूद दुकानों पर बर्तनों की कई वैरायटी मौजूद है. ट्राई प्लाइ से लेकर पीतल के लोटे और ग्लास तक शामिल है. वहीं दुकान पर पहुंचने के बाद दुकानदार सुरेश बताते हैं कि, बाजार में पीतल के गिलास 100 से 150 रुपए तक बिक रहे हैं. वहीं ट्राई प्लाई के बर्तनों के दाम 200 से 500 तक के हैं. सिंपल गिलास भी रखे गए हैं जिसके दम 50 से 100 तक अवेलेबल है. बाजार में हर तरह के कस्टमर आ रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. धनतेरस पर उन्हीं बर्तनों की ज्यादा डिमांड होती है जिसे कस्टमर खरीदते है..FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 17:37 IST



Source link

You Missed

SBI, PNB, HDFC बैंक…10 लाख के कार लोन पर EMI कितनी? बैंकवार पूरी लिस्ट देखें
Uttar PradeshSep 21, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहने वाली गायत्री देवी की कहानी बहुत ही मुश्किल है! बाढ़ 10 साल से जारी है।

बहराइच जिले के महसी क्षेत्र के गाँव पूरे प्रसाद सिंह और आसपास के कई गांव हर साल बाढ़…

Scroll to Top