Uttar Pradesh

Dhanteras 2022: भूलकर भी धनतेरस के दिन न करें इन चीजों की खरीदारी, वरना नहीं मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद



रिपोर्ट- विशाल झागाजियाबाद: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. हालांकि, दिवाली आने में अभी भी कुछ दिन बचे हैं. इस बार 23 अक्तूबर, 2022 के दिन धनतेरस पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार त्याहरों के सीजन में लोग जमकर एन्जॉय कर पा रहे हैं. अब तैयारी दिवाली की है. घरों में रंगाई-पुताई, साफ-सफाई का काम शुरु हो गया है. धनतेरस के पर्व को दिवाली से पहले मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर 2022 को है.
दरअसल इस पर्व को लेकर ऐसी मान्यता है कि, इस दिन खरीदारी करना शुभ होता है. इस अवसर पर लोग जमकर सोना-चांदी और नए वाहनों को भी खरीदते हैं. इसके साथ ही कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं. जिनको इस दिन खरीदना शुभ नहीं माना जाता है. शास्त्रों के मुताबिक धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदने पर नुकसान दोगुना हो जाता है. वहीं कई चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें धनतेरस के अवसर पर भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. इन चीजों को धनतेरस के मौके पर खरीदना अशुभ माना गया है. शास्त्रों के मुताबिक इन चीजों को धनतेरस के अवसर पर खरीदने से नुकसान काफी बढ़ जाता है.
लोहे की वस्तुदरअसल, लोहे को शनि देव का कारक माना जाता है. इस कारण से ही धनतेरस के दिन लोहे की वस्तु खरीदने पर भगवान कुबेर की कृपा आप से दूर हो जाती है. ऐसे में आपको लोहे को खरीदने से बचना चाहिए.
धारदार वस्तुधनतेरस के दिन किसी भी धारदार वस्तु को खरीदने से अनहोनी हो जाती है. इसलिए धारदार वस्तु को इस दिन खरीदना अशुभ बताया गया है.
स्टील के बर्तनस्टील को एक शुद्ध धातु नहीं माना जाता है. इस कारण से ही इस पर राहु का प्रभाव ज्यादा रहता है. धनतेरस के अवसर पर आप प्राकृतिक धातुओं की खरीदारी कर सकते हैं.
एल्युमीनियमएलमुनियम से जुड़ी वस्तुओं को लोग धनतेरस के दिन खूब पसंद करते हैं.

आपको इस धातु से बने वस्तुओं से इस दिन बचना चाहिए. इस धातु को दुर्भाग्य का सूचक भी माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 24 carat gold price, Dhanteras, Diwali Celebration, Diwali festival, Ghaziabad News Today, UP newsFIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 13:03 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top