Sports

Dhanashree Verma posted new video with Yuzvendra Chahal went viral on social media | ‘एक महीने के लिए मायके जा रही हूं’, चहल-धनश्री के इस वीडियो ने अब मचाया बवाल



Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की जोड़ी इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस कपल के तलाक की खबरों ने खूब बवाल मचाया था. हालांकि बाद में इस कपल ने साफ कर दिया था कि उनके बीच सब ठीक है और उनका तलाक नहीं हुआ है. इसी बीच धनश्री का चहल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 
तलाक की खबरों के बीच सामने आया नया वीडियो
लगातार तलाक की वजह से चर्चा में रहने वाले धनश्री और युजी चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. ये एक फनी वीडियो है जिसमें धनश्री चहल को मजाकिया अंदाज में ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि वो एक महीने के लिए अपने मायके जा रही हैं. इस बात को सुनकर चहल काफी खुश नजर आते हैं और वो खुशी के मारे ही नाचने लग जाते हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 
 

नाम के आगे से हटा दिया था चहल सरनेम
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच रिश्ते में अनबन को लेकर अटकलों का बाजार पिछले हफ्ते तब ज्यादा गरमा गया जब धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के आगे से चहल सरनेम हटा दिया. बस जैसे ही लोगों ने ये बात नोटिस की तो बातें बनने लगीं. हालांकि शाम तक दोनों ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया कि उनके रिश्ते को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर यकीन ना करें और इस तरह की खबरें करना तुरंत बंद कर दें. अब वाकई दोनों के बीच दरार आ गई है या मामला कुछ और है ये फिलहाल इन दोनों के अलावा कोई नहीं जानता.  
बुरे दौर से गुजर रही हैं धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो काफी बुरे दौर से इस वक्त गुजर रही हैं. उनके घुटने पर चोट लगी थी वो अपनी लास्ट रील बनाने के दौरान चोटिल हुई थीं लेकिन उसके बाद से वो काफी दर्द से गुजर रही हैं वो इस वक्त डांस करना तो दूर रोजमर्रा के जरूरी काम भी नहीं कर पा रही हैं. यही वजह है कि उनका ट्रीटमेंट जारी है. 



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top