धान की रोपाई से पहले खेतों में डाल दें गोबर के साथ ये ‘जादुई’ खाद… उत्पादन देख किसान हो जाएंगे हैरान

admin

पहलगाम अटैक के बाद नई टेंशन, आतंकियों की चाल देख सब हैरान, दिल्ली तक हड़कंप

Last Updated:May 20, 2025, 12:32 ISTPaddy Farming Tips : कृषि एक्सपर्ट के अनुसार किसान धान की रोपाई से पहले गोबर के साथ बैक्टीरिया आधारित जैविक खाद पीएसबी का उपयोग कर सकते हैं. यह खाद फॉस्फेटिक उर्वरकों की आवश्यकता को कम करती है और मिट्टी के स्व…और पढ़ेंX

पीएसबी हाइलाइट्सधान की रोपाई से पहले पीएसबी खाद का उपयोग करें.पीएसबी खाद से फॉस्फेटिक उर्वरकों की आवश्यकता कम होगी.पीएसबी खाद मिट्टी के स्वास्थ्य को सुधारती है.शाहजहांपुर : भारत में धान की खेती मुख्यतः जून-जुलाई में रोपाई के जरिए ही की जाती है. हालांकि, जिन क्षेत्रों में पानी की कमी है वहां डीएसआर पद्धति से धान की खेती की जा रही है. गेहूं की कटाई के बाद किसान इन दिनों धान की खेती की तैयारी कर रहे हैं. एक्सपर्ट के अनुसार किसानों के पास अब धान की खेती में लागत घटाकर उत्पादन बढ़ाने का एक नया तरीका है. रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से मिट्टी की सेहत पर पड़ रहे बुरे असर को देखते हुए कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर के डॉ. एनपी गुप्ता ने किसानों को एक बेहतरीन विकल्प सुझाया है – बैक्टीरिया आधारित जैविक खाद पीएसबी (फॉस्फेट सॉल्यूबलाइजिंग बैक्टीरिया)

कृषि एक्सपर्ट के अनुसार किसान जो फॉस्फेटिक खाद खेतों में डालते हैं, उसका केवल 25 से 30 प्रतिशत ही पौधों को मिल पाता है. बाकी खाद मिट्टी में बेकार पड़ी रहती है, जिससे किसानों को लगातार खाद की मात्रा बढ़ानी पड़ती है. इससे लागत तो बढ़ती ही है, साथ ही मिट्टी का स्वास्थ्य भी खराब होता है. पीएसबी इस समस्या का समाधान है. यह एक विशेष प्रकार का बैक्टीरिया है जो मिट्टी में मौजूद अघुलनशील फॉस्फेटिक खादों को घुलनशील बनाकर पौधों के लिए आसानी से उपलब्ध कराता है.

पीएसबी का इस्तेमाल कैसे करें?धान की रोपाई से पहले खेत की आखिरी जुताई के समय, पीएसबी को सड़ी हुई गोबर की खाद या मिट्टी में मिलाकर छिड़क दें. प्रति हेक्टेयर 10 किलोग्राम पीएसबी का उपयोग करना पर्याप्त है.

कहां मिलेगी पीएसबी?शाहजहांपुर के किसान पीएसबी को अपने क्षेत्र की राजकीय कृषि रक्षा इकाई से खरीद सकते हैं. यहां यह जैविक खाद किसानों को किफायती दामों पर उपलब्ध कराई जा रही है. पीएसबी का उपयोग करके किसान न केवल अपनी लागत कम कर सकते हैं, बल्कि मिट्टी के स्वास्थ्य को भी सुधार सकते हैं और धान की अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
Location :Shahjahanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureधान की रोपाई से पहले खेतों में डाल दें गोबर के साथ ये ‘जादुई’ खाद…

Source link