Uttar Pradesh

धान के पौधों में निकल रही बाली? तो इस डाल दें NPK का ये खास मिश्रण… चमकदार होंगे दाने, फसल होगी तगड़ी

Last Updated:August 18, 2025, 18:00 ISTPaddy Farming Tips : अगर धान के पौधों में बाली निकल रही है, तो यह फसल को पोषण देने का सही समय है. इस स्टेज पर NPK का खास मिश्रण डालने से दाने भरपूर और चमकदार बनते हैं. साथ ही पैदावार भी तगड़ी होती है और किसान …और पढ़ेंशाहजहांपुर : जिन किसानों ने धान की अगेती फसल की रोपाई की थी. उन किसानों के लिए यह समय बेहद ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि इन दिनों अगेती धान की फसल में बाली निकालने की प्रक्रिया हो रही है. अगर इस समय किसान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो धान की फसल से मजबूत और चमकदार दाने मिलेंगे और उत्पादन में भी इजाफा होगा, लेकिन जरा सी लापरवाही की वजह से उत्पादन में गिरावट भी आ सकती है.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि किसी भी फसल से गुणवत्तापूर्ण उपज लेने के लिए पोषक तत्वों की पूर्ति करना आवश्यक होता है. अगर पोषक तत्वों की पूर्ति सही मात्रा में करते हैं तो उत्पादन में भी इजाफा होता है. धान की फसल में अगर बाली निकलने की प्रक्रिया हो रही है तो किसान नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश का छिड़काव करते हैं. ऐसा करने से ध्यान के पौधों में बालियां एक साथ निकलेगी, दाने चमकदार होंगे और उनका वजन भी बढ़ेगा. इससे किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा. पौधों को अतिरिक्त पोषण मिल जाएगा. जिससे यह पौधे विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे. साथ ही पौधे ज्यादा दिनों तक हरे भरे रहेंगे, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.

ऐसे करें NPK का छिड़काव
अगर धान की फसल के पौधे कमजोर हैं. पत्तों पर पीलापन है तो किसान एनपीके 19:19:19, जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश पाया जाता है. किसान एक से दो किलोग्राम 200 लीटर पानी में घोल बनाकर एक एकड़ फसल में छिड़काव कर सकते हैं. ऐसा करने से बाली में चमक आ जाएगी, दाने वजनदार होंगे. किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा.

ये तरीका भी कारगरइसके अलावा किसान 00:00:50 का छिड़काव भी कर सकते हैं. जिसमें की 50% पोटाश पाई जाती है. किसान एक से दो किलोग्राम 100 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव कर दें. धान के दानों का वजन बढ़ेगा, चमक बढ़ने के साथ-साथ रोगों से बचाव होगा और कम लागत में अच्छा उत्पादन मिलेगा. एनपीके की कीमत बाजार में करीब 150 रुपए किलो तक रहती है, जिसे किसी पंजीकृत दुकान से ही खरीदें.

एक गलती और बर्बाद हो जाएगी फसलअगर धान की फसल 55 से 60 दिन की हो गई है और बालियां निकल रही हों तो वह नाइट्रोजन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें. नाइट्रोजन का इस्तेमाल करने से धान के पौधों के पत्तों में कोमलता बढ़ेगी, पानी की मात्रा बढ़ेगी, मिठास बढ़ेगी और कीट आकर्षित होंगे उत्पादन पर भी प्रभाव पड़ेगा.Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 18, 2025, 18:00 ISThomeagricultureधान के पौधों में निकल रही बाली? तो इस डाल दें NPK का ये खास मिश्रण…

Source link

You Missed

PM Modi embarks on visit to South Africa to attend G20 summit
Top StoriesNov 21, 2025

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर निकले हैं ग20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए तीन दिवसीय यात्रा शुरू की है, जिसमें वह…

ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ें ये खबर! रेलवे ने मिडिल बर्थ खोलने का समय बदला
Uttar PradeshNov 21, 2025

बोर्ड एग्जाम टिप्स: मैथ से लगता है डर, तो स्मार्ट तैयारी से मिलेंगे सवालों के हल.. बस इन बातों का रखें ध्यान

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में मैथमेटिक्स का डर आम बात है, लेकिन सही दिशा और रणनीति से यह…

Scroll to Top