Last Updated:July 01, 2025, 19:56 ISTबलिया के किसानों ने धान के खेत में पौध लगाकर “HBD AKHILESH JI” लिखा और देसी अंदाज में अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. यह दृश्य वायरल हो गया और 2027 में सपा की वापसी का संकल्प भी लिया गया.हाइलाइट्सबलिया में अनोखे तरीके से समर्थकों ने मनाया अखिलेश यादव का बर्थडेधान के खेत में लिखा HBD AKHILESH JIसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियोबलिया- एक ओर उत्तर प्रदेश में धान की रोपाई का समय है, तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन. इस साल बलिया के किसानों और समर्थकों ने इन दोनों अवसरों को एकसाथ मिलाकर ऐसा रंग दिया, जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया. बलिया के भीमपुरा क्षेत्र में समर्थकों ने धान के खेत में पौध लगाकर “HBD AKHILESH JI” लिखा और इस देसी अंदाज़ में अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
वायरल हुआ सपा प्रेमबारिश के मौसम में किसान जहां खेतों में धान की रोपाई में व्यस्त हैं, वहीं समर्थकों ने उसी खेत को अखिलेश यादव के लिए जन्मदिन का पोस्टर बना दिया. इस दृश्य ने यह साबित कर दिया कि अखिलेश यादव के प्रति ग्रामीण जनता का लगाव सिर्फ नारों में नहीं, जड़ों में भी गहराई से बसा है.
बलिया में दिखा समाजवाद का देसी प्रेम
बलिया हमेशा से राजनीतिक चेतना और सक्रियता के लिए जाना जाता है. इस बार ग्राम सभा उसकर गाजियापुर पंसरवा के किसानों और युवाओं ने मिलकर यह अनूठा संदेश तैयार किया. लोकल 18 से बातचीत के दौरान रवि प्रकाश यादव ने बताया कि यह केवल जन्मदिन की बधाई नहीं, बल्कि 2027 में अखिलेश यादव की सरकार लाने का संकल्प भी है. उन्होंने कहा कि हमने खेत में ही मेहनत से ‘HBD AKHILESH JI’ लिखा है. यह प्यार और भरोसे की निशानी है.
एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बड़े नेता अखिलेश यादव को बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बलिया जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहा यह प्रेमपूर्ण समर्थन यह बताता है कि अखिलेश यादव का आधार केवल मंचों तक सीमित नहीं है, वह खेतों और गांवों तक फैला हुआ है.Location :Ballia,Ballia,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबलिया के समर्थकों ने देसी अंदाज में मनाया सपा अध्यक्ष का जन्मदिन, Viral हुआ…