Uttar Pradesh

ढाबे में खाना खा रहा था युवक, जैसे ही तोड़ी तंदूरी रोटी, तो उड़ गए होश, वीडियो हुई वायरल

अंजली शर्मा/ कन्नौज. अगर आप भी कहीं सफर पर निकले हैं और बाहर खाना खाने के लिए जा रहे हैं तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है. यूपी के कन्नौज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको देखकर सभी लोग हैरान और परेशान हैं. कन्नौज के एक ढाबे में एक युवक खाना खाने गया. खाने का आर्डर किया. इसके बाद खाने में तंदूर की रोटी आई, तंदूर की रोटी को जैसे ही युवक ने तोड़ा तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा की रोटी में एक मरा हुआ कॉकरोच चिपका हुआ था, इसके बाद युवक ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोकल 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

क्या है मामला

पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे का बताया जा रहा है. यहां पर जीटी रोड पर अभय पाल नाम का एक ढाबा है. बताया जा रहा है 2 दिन पूर्व ठठीया क्षेत्र निवासी आशु अपने दो मित्रों के साथ खाना खाने पहुंचे थे. ढाबा में तैनात कर्मियों ने उनको खाना दिया, खाने में तंदूर की रोटी आई जैसे ही आशु ने रोटी को तोड़ा तो उसमें उनको मारा हुआ कॉकरोच चिपका मिला. इसके बाद उन्होंने ढाबा कर्मियों से इसकी शिकायत की, लेकिन ढाबा कर्मियों ने अपनी गलती मानने की जगह मामले में इधर-उधर की बातें की.

क्या बोला पीड़ित

पीड़ित आशु ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि 30 तारीख की शाम को वह अपने मित्रों के साथ खाना खाने गया था. जब उसने खाने की रोटी में कॉकरोच देखा, तो उसने इसकी शिकायत ढाबा के संचालकों से की, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी. इसके बाद वह वहां पर खाना छोड़कर चला आया. इस घटना से आसपास के बैठे ग्राहकों ने भी ढाबा संचालक का विरोध किया था. इसके बाद किसी ने खाना नहीं खाया और सभी वहां से लौट आए.

क्या बोले अधिकारी

खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश प्रताप से जब मामले पर बात की गई, तो उन्होंने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा कोई मामला प्रकाश में आता है तो जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 16:11 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

‘पापा मुझे स्कूल नहीं, DM अंकल के पास जाना है’, इस IAS अफसर से मिलने के लिए छोटी सी बच्ची ने की मासूम जिद – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 25, 2025, 09:29 ISTDeepak Meena IAS Story: आईएएस दीपक मीणा उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित सरकारी…

Scroll to Top