Uttar Pradesh

दफ्तर में टीशर्ट पहनकर अब नहीं आना; DM साहब ने हेल्थ वर्कर्स को क्यों दी यह नसीहत, जानें वजह



सुनील कुमार
संभल. अक्सर देखा जाता है कि तमाम कर्मचारी ड्यूटी के दौरान जींस पैंट और टी-शर्ट पहनकर अपने दफ्तर में मौजूद रहते हैं, लेकिन अब संभल में अगर ऐसा करते हैं तो इस पर कार्रवाई हो सकती है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सामने आया है. जहां सरकारी दफ्तरों में अब टी-शर्ट पहनकर ड्यूटी करने पर कार्रवाई हो सकती है. दरअसल जिलाधिकारी मनीष बंसल बुधवार को गुन्नौर एवं जुनावई सीएचसी के हालात का जायजा लेने पहुंच थे. इसे लेकर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अस्पतालों में तैनात हेल्थ वर्कर्स को टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस दौरान डीएम ने लैब टेक्नीशियन से जांचों के बारे में पूछा. वहीं पर्चा बना रहे कर्मचारी से पूछा कि उसका आईकार्ड कहां है. साफ हिदायत दी कि कर्मचारी डयूटी पर हर हालत में आईकार्ड लगायेंगे और टी-शर्ट पहनकर नहीं आएंगे.
डीएम ने कहा कि शिकायत सामने आयेगी तो सख्त कार्रवाई होगी. बता दें कि जिले में आने के बाद भी डीएम मनीश बंसल ने टीशर्ट न पहनने एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों से आईकार्ड पहन कर आने का आदेश दिया था. डीएम मनीष बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई का भी औचक निरीक्षण किया. बायोमैट्रिक सिस्टम लगा है या नहीं उसके बारे में भी जानकारी ली. चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि अस्पताल का एक नक्शा एवं अस्पताल में क्या क्या सेवाएं दी जा रही हैं. अस्पताल के प्रत्येक कक्ष पर डॉक्टर का नाम एवं कब से कब तक बैठते हैं, किस मर्ज के डॉक्टर हैं इसके बारे में एक बोर्ड बनवाकर कक्ष के बाहर चस्पा किया जाए.
UP में कम बारिश ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, CM योगी ने आज लखनऊ में बुलाई बैठक
इससे पहले भदोही जिले में सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में जींस- टी-शर्ट पहनकर आने वाले कर्मचारियों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया गया है. हर गुरुवार सरकारी कर्मचारियों और टीचरों के कपड़ों की जांच के लिए नोडल अधिकारी राउंड पर होंगे जो डीएम को रिपोर्ट देंगे. इस बाबत भदोही डीएम की तरफ से आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक भदोही जिले के सरकारी स्कूलों और दफ्तरों में कोई जींस- टीशर्ट पहनकर नहीं आएगा. अगर कोई काम पर जींस- टी-शर्ट पहनकर आता है तो ये माना जाएगा कि वो अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशील नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bjp government, CM Yogi Aditya Nath, Health Department, Sambhal News, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 14:17 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top