Devdutt Padikkal: कर्नाटक के धाकड़ बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इन दिनों रणजी ट्रॉफी में गदर मचा रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप C मैच में तमिलनाडु के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ दिया है. देवदत्त पडिक्कल 216 गेंदों में 151 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. देवदत्त पडिक्कल अभी तक अपनी इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. देवदत्त पडिक्कल ने ये शतक जड़कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है.
देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में मचाया गदरदेवदत्त पडिक्कल की नाबाद 151 रन से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 288 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मौजूदा सीजन का तीसरा और फर्स्ट क्लास करियर का छठा शतक जड़ा. मैच में वापसी कर रहे कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (20) जल्दी आउट हो गए. मयंक रेलवे के खिलाफ टीम के पिछले मैच को नहीं खेल पाए थे. उन्होंने विमान में गलती से कोई तरल पदार्थ पी लिया था, जिससे उनके मुंह और गले में जलन होने लगी थी.
देवदत्त पडिक्कल ने कर्नाटक को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
देवदत्त पडिक्कल ने इसके बाद रविकुमार समर्थ (57) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अजित राम ने समर्थ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. कर्नाटक ने 226 रन के स्कोर पर अपना  तीसरा विकेट गंवाया, लेकिन पडिक्कल ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा. दिन का खेल खत्म होते समय हार्दिक राज (35) उनके साथ क्रीज पर मौजूद थे. तमिलनाडु के लिए आर साई किशोर ने तीन विकेट चटकाए.
त्रिपुरा के खिलाफ चंडीगढ़ 282/6
चंडीगढ़ में ग्रुप के अन्य मुकाबले में कप्तान मनन वोहरा की 134 रनों की शानदार पारी से त्रिपुरा के खिलाफ चंडीगढ़ छह विकेट पर 282 रन बनाए. टीम ने 34 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद वोहरा को अंकित कौशिक (76) का अच्छा साथ मिला. सूरत में रेलवे ने गोवा के खिलाफ नौ विकेट पर 293 रन बनाए. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सूरज आहूजा (81) और कप्तान उपेन्द्र यादव (91) ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया. गुजरात ने मोहाली में प्रियांक पंचाल (77) और आदित्य पटेल (58) के बीच 145 रन की साझेदारी के दम पर पंजाब के खिलाफ आठ विकेट पर 250 रन बनाए. पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए.



Source link