लखनऊ. यूपी एटीएस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को भारतीय नागरिक घोषित कर अवैध रूप से रह रहे ‘बांग्लादेशी’ नागरिक को सहारनपुर जिले के देवबंद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेशी तलहा से एटीएस की पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान एटीएस को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके बाद पुलिस उससे जुड़े सुराग जुटाने में लग गई है.
एटीएस बांग्लादेश में कुम्मिला जिले के दाउद कंदी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित बरगुआली के रहने वाले तलहा तालुकदार बिन फारुख को देवबंद से गिरफ्तार करने के बाद उसके नेटवर्क की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान उससे कई जानकारियां मिली हैं. एटीएस ने बताया कि वह अपने बांग्लादेशी साथी अब्दुल्ला के इशारे पर जेहादी साहित्य का ग्रुप चला रहा था. वह टेलीग्राम लिंक पर जेहादी साहित्य और वीडियो भेजता था.
बताया गया है कि अब्दुल्लाह भी 2021 में कुछ महीनों के लिए देवबंद में रहा था. अब्दुल्ला ने ही तलहा को सेफ ब्राउज़र और वीपीएन का इस्तेमाल सिखाया था. एटीएस को तलहा के हाथों से बांग्ला में लिखे चार रजिस्टर भी मिले हैं. एटीएस पूछताछ कर उससे जुड़े तमाम रिकॉर्ड को जुटाने में लगी है.
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ चल रहा अभियानउत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी एटीएस द्वारा अवैध बांग्लादेशी और म्यांमार से आए हुए ऐसे लोग जो अवैध तरीके से यूपी में निवास कर रहे हैं उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत एक व्यक्ति जिसका नाम तलहा तालुकदार उर्फ फारुख है, उसे गिरफ्तार किया गया है. बयान के मुताबिक, तलहा के कब्जे से एटीएस ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, दारुल उलूम देवबंद का पहचान पत्र, लाइफ टाइम मेंबरशिप कार्ड, बांग्लादेशी मुद्रा, बांग्लादेशी पासपोर्ट की छाया प्रति और 150 रुपये भारतीय मुद्रा बरामद की है.
पहले खुद को भारतीय नागरिक बताया फिर…बयान के अनुसार, एटीएस को सूचना मिली थी कि तलहा नाम का एक व्यक्ति दारुल उलूम देवबंद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहा है और देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है. एटीएस की टीम ने इस सूचना के आधार पर छानबीन की तो पता चला कि तलहा नाम का एक व्यक्ति दारुल उलूम देवबंद के कमरा नंबर 61 में रहकर अरबी आलिम की पढ़ाई कर रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Saharanpur news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 20:07 IST
Source link
Weather Today: ठंड और कोहरे की पड़ेगी दोहरी मार, इन जगहों पर विजिबिलिटी रहेगी जीरो, सफर करने वाले मौसम विभाग की जान लें सलाह | Weather Update UP MP Punjab Haryana Chandigarh Delhi NCR Dense fog flight train operations affected snowfall rain alert
Today’s Weather Report: दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा घने…

