Health

detox tips to follow after holi festival know how to natural detox and clean body samp | Post-Holi Tips: होली मनाने के बाद जरूर करें ये 5 काम, निकल जाएंगे बीमार करने वाले टॉक्सिन्स



Post-Holi Tips: होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि ये जमकर नाचने और खूब खाने का दिन भी है. होली के दिन भल्ले पापड़ी, मिठाई, गुजिया, ठंडाई और जंक फूड खूब खाया जाता है. जो कि शरीर में जहर यानी टॉक्सिन्स पैदा करते हैं और आपको बीमार बनात हैं. मगर घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि इन 5 टिप्स को अपनाने के बाद आपके शरीर से सारा जहर निकल जाएगा.
होली के बाद जरूर करें ये 5 कामहोली पर खूब नाचने और खाने के बाद सेहत को दोबारा से ट्रैक पर लाने का समय आ गया है. आप भी इन पोस्ट-होली टिप्स को अपनाएं.
1. खाली पेट गुनगुना नींबू पानी पीएंहोली से अगले दिन शरीर के सभी टॉक्सिन्स निकालने के लिए सुबह के समय खाली पेट गुनगुना नींबू पानी पीएं. शरीर से विषाक्त पदार्थ निकालने का यह बेहतरीन तरीका है.
2. घर का खाना खाएंहोली चली गई है, इसलिए वापिस घर में बने खाने पर आ जाएं. क्योंकि, होली के दिन तला-भुना खाने से आपका पेट गड़बड़ हो सकता है. लेकिन, घर का हल्का खाना आपके पेट को वापिस ट्रैक पर ला देगा.
3. फाइबर लेंआपको अगले दिन कब्ज या पेट दर्द की शिकायत ना हो, इसलिए डाइट में पर्याप्त मात्रा में फाइबर शामिल करें. फाइबर लेने से गट हेल्थ सही रहती है. फाइबर लेने के लिए मौसमी फल, मुलायम सब्जियां और साबुत अनाज का सेवन करें.
4. दही या कांजी का पानी लेंपेट के लिए प्रोबायोटिक्स काफी महत्वपूर्ण हैं, जो पेट में जरूरी हेल्दी बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं. आप इसके लिए दही या कांजी का पानी ले सकते हैं.
5. पैकेटबंद जूस से परहेज करेंपैकेटबंद जूस में कई आर्टिफिशियल चीजें शामिल रहती हैं, जैसे रंग, फ्लेवर, रिफाइंड शुगर आदि. जो कि शरीर की सेहत को बिगाड़ सकते हैं. इसलिए पैकेटबंद जूस या फूड से परहेज करें.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार?

Last Updated:September 16, 2025, 22:14 ISTFarrukhabad News: फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो…

Scroll to Top