Health

Detox Drink: body dirt will come out in toilet in morning consume this magical drink after getting up from bed | Detox Drink: सुबह टॉयलेट में निकल जाएगी शरीर की गंदगी, बेड से उठने के बाद पियें ये जादुई ड्रिंक



हेल्दी रहने के लिए शरीर की गंदगी को निकालना जरूरी है. सही आहार और व्यायाम के साथ ही शरीर की गंदगी को बाहर निकाला जा सकता है. इस प्रक्रिया को ‘बॉडी डिटॉक्सिफाइंग’ कहा जाता है. शरीर से गंदगी को बाहर निकालने के लिए बहुत सारी ऑवर-दा-काउंटर दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन कई बार ये सही नहीं होते हैं. इसके बजाय नेचुरल तरीके से गंदगी को बाहर निकालना सबसे अच्छा होता हैकहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आयुर्वेद में हमारे आस-पास कई जड़ी-बूटियां होती हैं जिनका उपयोग विभिन्न बीमारियों के इलाज में किया जा सकता है. इन जड़ी-बूटियों से शरीर की गंदगी को निकालने में भी मदद मिल सकती है. इस स्टोरी में हम आपको एक खास डिटॉक्स वॉटर के बारे में बताएंगे, जो शरीर की गंदगी को निकालने में मदद करके आपको स्वस्थ रहने में सहायता करता है.हर्ब इनफ्यूज्ड वाटरशरीर की गंदगी को निकालने के लिए हर्ब इन्फ्यूज्ड वाटर का उपयोग भी किया जा सकता है. आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में शरीर की गंदगी को बाहर निकालने के गुण पाए जाते हैं. ये जड़ी-बूटियां शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाने में मदद कर सकती हैं. इस आयुर्वेदिक बॉडी डिटॉक्स हर्ब इन्फ्यूज्ड वाटर के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है.
तुलसी के पत्ते
नींबू का रस
अदरक का छोटा टुकड़ा
कच्ची हल्दी छोटा टुकड़ा
मेथी के पत्ते या बीज
दालचीनी का छोटा टुकड़ा
हर्ब इन्फ्यूज्ड वाटर बनाने की विधियदि आपके पास उपर बताई गई सामग्री तैयार है, तो हर्ब इन्फ्यूज्ड वाटर बनाने का तरीका बहुत ही सरल है. सबसे पहले, सामग्री को अच्छे से धो लें. एक गिलास में ठंडे पानी को डालें और फिर एक-एक करके उपयुक्त जड़ी-बूटियां डालें. सभी सामग्री डालने के बाद, इसे 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. दस मिनट बाद निकालें और चम्मच की मदद से अच्छे से मिलाएं, फिर से 5 मिनट के लिए फ्रिज में रखें. आपका हर्ब इन्फ्यूज्ड वाटर तैयार है. आप इसे छान कर सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top