Uttar Pradesh

देशी-विदेशी फरफ्यूम के लिए फेमस दुकान…मिलते हैं कई तरह के इत्र, जानें कीमत



वसीम अहमद/अलीगढ़. कई लोगों को परफ्यूम लगाने का बहुत शौक होता है. इससे एक तरफ जहां उन्हें ताजगी महसूस होती है. वहीं वो इसकी महक से दूसरों को भी आकर्षित करते हैं. ज्यादातर लोग लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम को पसंद करते हैं. आप भी खुशबू लगाने के शौकीन हैं तो आपको बता दें कि अलीगढ़ में एक ऐसी दुकान है जो अपने इत्र के कारोबार के लिए प्रसिद्ध है. इस दुकान का नाम अपने आप में एक ऐतिहासिक धरोहर है. अलीगढ़ के मेडिकल रोड स्थित अल बुहार नाम की इस दुकान पर सऊदी और दुबई के बेशुमार इत्र का कलेक्शन मौजूद है.

यहां 100 रूपए से लेकर 1 लाख तक के इत्र मिलेंगे. दुकान मालिक आतिफ बताते हैं कि अपने यहां खास बात यह है कि एक तो यहां इंपोर्ट सेक्शन में सऊदी और दुबई की बहुत सारी वैराइटीज आती हैं. जिसमें रासासी, रताफा, हरमेन, अरबीयन जैसे ब्रांड के इत्र मौजूद है. यह ऐसे ब्रांड के इत्र हैं जो बहुत हाई लेवल के वर्ल्ड मे इत्र माने जाते हैं.

यहां सारी तरीके की वैराइटीज हमारे यहां अवेलेबल है. साथ ही आपको बता दें कि यहां के लोगों का जो मिजाज हैं उन्हें अरबिक थीम पसंद आती है. जो सिर्फ इम्पोट खुशबू मे ही मिलेगी जो सिर्फ हमारे यहां मिलती है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह हमारे यहां बजट में मिल जाती है और इस समय हमारे पास 50 से ज्यादा सऊदी और दुबई के अलावा कई विदेशी इत्र की वैराइटीज मौजूद है.

विशेष फ्लेवर भी हैं उपलब्धआतिफ ने बताया कि हमारे पास जो इंडियन और लोकल कस्टमर आते हैं उनका ज्यादातर ठंडी खुशबू जैसे कि फ्लोरल टच पसंद करते है और कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे अरबिक थीम चाहिए. यानी की उत बेस खुशबू चाहिए तो इंपोर्ट सेक्शन में मिलती है जो हमारे यहां अवेलेबल है. हमारे यहां इंडियन ब्रांड के अलावा सऊदी और दुबई के ब्रांड के विशेष इत्र रखे जाते हैं. जिसकी लोगों में अक्सर डिमांड रहती है. प्राइस की बात करें तो इत्र में 8 एमएल का 90-100 रूपये से स्टार्ट है तो वहीं विदेशी इत्र की प्राइज़ 400 से लेकरएक लाख रूपए तक है.
.Tags: Aligarh news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 17:19 IST



Source link

You Missed

MP Lokayukta raids ex-excise officer’s properties, unearths assets worth Rs 18.59 crore
Top StoriesOct 16, 2025

मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने पूर्व कर अधिकारी के संपत्ति पर छापेमारी कर 18.59 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया

इन्दौर: मध्य प्रदेश के लोकायुक्त पुलिस ने दो शहरों में एक सेवानिवृत्त कर अधिकारी के निवास स्थान पर…

Rajasthan BJP chief defends wife’s private airlift after RLP MP questions why bus fire victims weren’t flown

Scroll to Top