14 सितंबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान का मैच विवादों में घिरता जा रहा है। देशभर में इसे रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही है। गाजियाबाद के क्रिकेट प्रेमी क्या बोले हैं, आइए जानते हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला मैच देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्रिकेट को लोग हमेशा रोमांच और जोश से जोड़ते हैं, लेकिन इस बार हालात अलग हैं। कुछ महीने पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के रिश्ते तोड़ दिए थे। ऐसे में अब जब भारत-पाकिस्तान मैच का ऐलान हुआ तो लोगों की नाराजगी सामने आई। देशवासियों का कहना है कि जब रिश्ते ही खत्म हो चुके हैं तो मैदान में भी आमना-सामना नहीं होना चाहिए। यह मुद्दा अब सिर्फ खेल नहीं बल्कि भावनाओं और राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ गया है।
लोकल 18 से बात करते हुए गाजियाबाद के क्रिकेट प्रेमियों ने साफ कहा है कि देश के हित में यह मुकाबला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। नेहरू स्टेडियम में बतौर कोच काम कर रहे कमल निगम ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारे देश में पहलगाम पर हमला किया था, उस हिसाब से उनके साथ मैच नहीं होना चाहिए। देशहित सबसे ऊपर है और खेल बाद में। हम चाहते हैं कि जिस तरह हमले के बाद कोई भी मैच नहीं हुआ वैसे ही यह मुकाबला भी न हो.”
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इंडिया-पाकिस्तान मैच का विरोध किया है और हम उनका पूरा समर्थन करते हैं। क्रिकेट प्रेमी मोहित ने बताया, “जिस तरह से पाकिस्तान ने पहलगाम में हमारे भाइयों को मौत के घाट उतारा, उसे भूलना आसान नहीं है। कई क्रिकेटर भी आगे आए हैं जो इस मैच का विरोध कर रहे हैं। हम सबका मानना है कि हमारे लिए देश पहले है क्रिकेट भी जरूरी है, लेकिन देश सबसे पहले है।”
आदित्य सिंह कहते हैं, “पाकिस्तान के साथ मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए। पहले हमारा देश है उसके बाद खेल। देश नहीं तो खेल भी नहीं। पहलगाम हमले में हमारे भाई-बहनों की जान गई थी। हम हरभजन सिंह को पूरा सपोर्ट करते हैं। इंडिया-पाकिस्तान का मैच किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए।”
क्रिकेट प्रेमी पुनीत शर्मा कहते हैं, “इंडिया-पाकिस्तान का मैच तो कभी भी नहीं होना चाहिए। पाकिस्तान ने हमेशा भारत को धोखा दिया है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे, तो मैच भी नहीं होना चाहिए। हमारे लिए देश सबसे पहले है, बाकी सब बाद में। हरभजन सिंह ने मैच का विरोध किया है। हम उनको सपोर्ट करते हैं। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि न सिर्फ यह मुकाबला बल्कि भविष्य में भी पाकिस्तान से कोई मैच कभी न हो।”