Uttar Pradesh

देश की सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट में मिलती हैं… सबसे सस्ती चूड़ियां, 15 रुपये में दो दर्जन



धीर राजपूत/फिरोजाबाद. भारत में चूड़ियां सुहाग की निशानी मानी जाती हैं. शृंगार में भी इनकी अहम भूमिका होती है. रंग-बिरंगी चूड़ियां भला किस लड़की और महिला का मन न मोह लें. बात चूड़ियों की हो तो फिरोजाबाद का जिक्र लाजिमी है. इस शहर को ‘सिटी ऑफ बैंगल्स’ भी कहा जाता है. यूं तो पूरे शहर में चूड़ियों का कारोबार होता है, लेकिन यहां एक मार्केट ऐसी है, जो सिफ चूड़ियों के लिए ही जानी जाती है.

फिरोजाबाद शहर के बीचोबीच घंटाघर के पास बोहरान गली के नाम से चूड़ियों का प्रसिद्ध बाजार है. यह देश की सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट है. यहां सादा चूड़ियों के अलावा फैंसी और महंगी चूड़ियां भी मिलती हैं. दुकानदार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि चूड़ियों का यह मार्केट लगभग 80 साल पुराना है.

बोहरान गली के नाम से प्रसिद्ध यह मार्केट पूरे भारत में चूड़ियों की अलग-अलग डिजाइन के लिए मशहूर है. बताया कि मार्केट में चूड़ियों की बहुत सारी डिजाइन मौजूद हैं. ये डिजाइन सीजन के हिसाब से बिकती हैं. अभी सावन में सादा चूड़ियों का क्रेज दिखाई दे रहा है.

सावन में प्लेन चूड़ियों की डिमांड दुकानदार अभिषेक ने बताया कि सीजन के अनुसार, चूड़ियों की बिक्री होती है. शादियों के सीजन में मैचिंग वाली चूड़ियां ज्यादा बिकती हैं. इस वक्त सावन का महीना चल रहा है तो ऐसे में महिलाएं सादा चूड़ियां पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. मार्केट में प्लेन यानी सादा चूड़ी महिलाएं खूब खरीद रही हैं. प्लेन चूड़ी में कई तरह के कलर मार्केट में मौजूद हैं. प्लेन हरी चूड़ियों की मार्केट में ज्यादा डिमांड हो रही है.

15 रुपये में दो दर्जन इस बाजार में सस्ती से सस्ती और महंगी से महंगी चूड़ियां मिलती हैं. बड़े-बड़े शोरूम और दुकानों के मुकाबले यहां बहुत सस्ते दामों में चूड़ियां मिलती हैं. यहां प्लास्टिक, कांच और लाख, कंगन, पाटला सहित अन्य प्रकार की चूड़ियां मिलती हैं. यहां इतनी डिजाइन हैं कि महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं. 15 रुपये में दो दर्जन से चूड़ियों की शुरुआत होती है. यहां 150 रुपये में दो दर्जन तक चूड़ी बिकती हैं. वहीं चूड़ी का सेट भी मार्केट में अच्छे दामों में मिल जाता है. चूड़ियों का 3 सेट और 9 सेट भी मार्केट में 300 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में मिलता है.
.Tags: Firozabad News, Local18, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 22:04 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

किसान भाई! बिना जमीन के भी शुरू कर सकते हैं ये फायदेमंद बिजनेस! घर बैठे कमाएंगे लाखों, जानें कैसे

किसान भाई! बिना जमीन के भी शुरू कर सकते हैं ये फायदेमंद बिजनेस! मिलेगा मुनाफा आजकल रेशम कीट…

The Whole Sherwani Shebang
Top StoriesOct 25, 2025

पूरा शेरवानी शो

शेरवानी पहनना जैसे ही हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक और सामाजिक इतिहास को पहनना होता है। शेरवानी एक…

Scroll to Top