RR vs GT: आईपीएल 2025 में भले ही राजस्थान के रजवाड़े अभी तक फुस्स दिख रहे थे, लेकिन अब धांसू कमबैक से चारो तरफ खलबली मचा दी है. प्लेऑफ की उम्मीदें राजस्थान के लिए अभी भी जिंदा हैं, टीम ने गुजरात को 8 विकेट से रौंद दिया है. जीत के नायक 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे, जिन्होंने रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी खेली. 14 साल के इस खिलाड़ी ने इस मुकाबले में छक्कों-चौकों की बारिश कर दी.
रियान पराग ने जीता था टॉस
गुजरात के खिलाफ राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया था. हमेशा की तरह एक बार फिर गुजरात ने हुंकार भरी और शुभमन गिल ने 50 गेंद में 84 रन ठोक दिए जिसमें 4 छ्क्के और 5 चौके जमाए. बटलर ने भी शानदार फिफ्टी ठोकी और टीम के स्कोर को 209 तक पहुंचा दिया. राजस्थान की तरफ से महेश तीक्षणा ने ही दो विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर को 1-1 विकेट मिला.
ISRO to launch BlueBird-6 on December 24
BENGALURU: One of the biggest commercial communication satellites, developed by the United States, BlueBird-6, will be launched on…

