Uttar Pradesh

Deputy cm keshav prasad maurya helicopter emergency landing Fazilnagar Kushinagar UP Chunav



कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Chunav) को लेकर जारी सिायासी घमासान के बीच डिप्टी सीएम केशव मौर्या (Keshav Prasad Maurya) के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर है. कुशीनगर में जनसभा करने जा रहे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग Keshav Prasad Maurya Helicopter Emergency Landing) करानी पड़ी. सोमवार की दोपहर में केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर अचानक फाजिलनगर के पावानगर इंटर कॉलेज में उतारा गया.
बताया जा रहा है कि फ्यूल की कमी की वजह से केशव प्रसाद मौर्य के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फाजिलनगर नगर पंचायत के पावानगर इंटर कॉलेज में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. कुशीनगर के खड्डा विधानसभा और फाजिलनगर विधानसभा के मइहरवा में डिप्टी सीएम की जनसभा थी. उनके साथ आरपीएन सिंह भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. हालांकि, फ्यूल भरने के बाद डिप्टी सीएम का हेलिकॉप्टर अगले गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गया.
बता दें कि जहां जिस फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में केशव प्रसाद मौर्य के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है, वहां से सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने इस बार अपने मौजूदा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा को स्वामी के अगेंस्ट में उतारा है. पेशे से शिक्षक सुरेन्द्र युवा हैं और साफ सुथरी छवि के हैं. वहीं कांग्रेस से मनोज कुमार सिंह और बहुजन समाज पार्टी ने सपा के बागी इलियास अंसारी को उम्मीदवार बनाया है जो स्वामी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से भाजपा के गंगा सिंह कुशवाहा विधायक हैं. 90 के दशक पर यहां विश्‍वनाथ का दबदबा था. 1989 से लेकर 2002 तक वह लगातार चार बार विधायक रहे थे. तीन बार जनता दल के टिकट से जीते थे, जबकि 1996 का चुनाव उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के टिकट से लड़कर जीता था. उनके आगे राम लहर ठहर गई थी. भाजपा को 2002 के चुनाव में जगदीश मिश्र उर्फ बाल्‍टी बाबा ने पहली बार इस सीट पर भाजपा को जीत दिलाई थी. वह महज 1874 वोट से विश्‍वनाथ को हरा पाए थे. 2007 में विश्‍वनाथ ने फिर वापसी की, लेकिन 2012 और 2017 में भाजपा के गंगा सिंह ने उन्‍हें नहीं उबरने दिया.
फाजिलनगर विधानसभा सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ था. तब कांग्रेस के रामायन राय जीते थे. 1969 में संयुक्‍त सोशलिस्‍ट पार्टी के रामधारी शास्‍त्री ने इस सीट पर कब्‍जा कर लिया था. 1974 में कांग्रेस के रामायन राय ने फिर वापसी की. 1977 में यह सीट जनता पार्टी के खाते में चली गई. 1980 और फिर आखिरी बार 1985 में कांग्रेस की शशि शर्मा जीती थीं. 1989 से इस सीट पर विश्‍वनाथ का कब्‍जा हो गया था. इस सीट पर बसपा अब तक नहीं जीत सकी है.

आपके शहर से (कुशीनगर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top