Depression in Women During Premature Menopause: प्रीमैच्योर मेनोपॉजज को मेडिकल भाषा में प्रीमैच्योर ओवेरियन इन्सफीशियन्सी (पीओआई) कहा जाता है. इसमें ओवरी जल्दी काम करना बंद कर देते हैं, जिससे महिला के शरीर में हार्मोन का बैलेंस बिगड़ जाता है. स्टडी में पाया गया है कि जिन महिलाओं को यह समस्या होती है, उनमें पूरी जिंदगी में डिप्रेशन और एंग्जायटी होने का खतरा ज्यादा होता है.
मेनोपॉज से जूझ रही महिलाओं के लक्षणमेनोपॉज से जूझ रही महिलाओं को एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी के साथ-साथ प्रजनन क्षमता की कमी को भी झेलना होता है. शरीर में यह बदलाव अचानक होता है, जिसका असर उनके मेंटल हेल्थ पर भी पड़ता है.
मेनोपॉज में डिप्रेशन और एंग्जायटी होने का खतरामेनोपॉज पत्रिका में ऑनलाइन पब्लिश्ड इस स्टडी से पता चलता है कि कुछ कारणों से महिलाओं को जल्दी मेनोपॉज में डिप्रेशन और एंग्जायटी होने का खतरा ज्यादा होता है. इन कारणों में कम उम्र में बीमारी का पता लगना, मेनोपॉज के लक्षण बहुत ज्यादा गंभीर होना, इमोशनल सपोर्ट की कमी होना और प्रजनन क्षमता की कमी आना शामिल है.
नियमित जांच है जरूरीमेनोपॉज सोसाइटी की एसोसिएट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मोनिका क्रिसमस ने कहा, “जिन महिलाओं को पीओआई होता है, उनमें डिप्रेशन बहुत आम है. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि इन महिलाओं की नियमित जांच की जाए ताकि उनकी मेंटल कंडीशन को जल्दी पहचाना जा सके और उन्हें ठीक किया जा सके.”
345 महिलाओं पर हुई स्टडीइस स्टडी में 345 ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया जो पीओआई से पीड़ित हैं. उनमें से लगभग 29.9 प्रतिशत महिलाओं को डिप्रेशन के लक्षण दिखे. जिन महिलाओं ने हार्मोन थेरेपी एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टोजन ली थी और जिन महिलाओं ने ये थेरेपी नहीं ली थी, उनके डिप्रेशन के लक्षणों में कोई खास फर्क सामने नहीं आया.
ऐसे रखें ख्यालडॉ. क्रिसमस ने कहा, ”हार्मोन थेरेपी पीओआई पीड़ित महिलाओं के लिए मेनोपॉज से जुड़ी कुछ समस्याओं को कम करने और उनकी सेहत बचाने के लिए सामान्य इलाज है. लेकिन, डिप्रेशन के इलाज के लिए हार्मोन थेरेपी प्राथमिक विकल्प नहीं है.”–आईएएनएस
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Campaigning ends as state prepares for final phase of elections
The campaign for the final phase of the Bihar Assembly elections, scheduled for Tuesday (November 11), ended on…

