Meerut News Bulletin : मेरठ के लिए राहत की एक खबर यह है कि गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया, जबकि 832 सैंपल की जांच की गई. फिलहाल मेरठ में कोरोना संक्रमण के 5 एक्टिव केस हैं. इस बीच, संगम नगरी प्रयागराज में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 2 नए मरीज मिले हैं. मेरठ में डेंगू के मरीजों के अबतक का आंकड़ा 1422 हो गया है. इनमें से 1128 लोगों ने डेंगू को मात दे दी है जबकि डेंगू के एक्टिव केस 294 हैं.
Source link

Retired soldiers will provide security to Lord Banke Bihari, know the big reason
Last Updated:September 15, 2025, 14:45 ISTMathura Banke Bihari Temple: मथुरा के पावन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बढ़ती…