Uttar Pradesh

Dengue Terror: प्रयागराज में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत



हाइलाइट्सयूपी के प्रयागराज जिले में बीते 24 घंटे में डेंगू से 3 लोगों की मौत हुई है. भाजपा नेता समेत मेजा तहसील के उरुवा इलाके में दो लोगों की मौत डेंगू से हुई है.प्रयागराज. उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे की तमाम कोशिशों के बावजूद डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रयागराज जिले में बीते 24 घंटे में डेंगू से 3 लोगों की मौत हुई है. एक भाजपा नेता समेत मेजा तहसील के उरुवा इलाके में दो लोगों की मौत डेंगू से हुई है. जबकि एलाइजा टेस्ट में 26 लोग डेंगू संक्रमित पाए गए हैं. डेंगू संक्रमित भाजपा नेता अशोक तिवारी की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं यमुनापार के उरवा विकासखंड के रामनगर गांव में डेंगू से 42 वर्षीय पिंटू केसरी और 50 वर्षीय अशोक केसरी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है. हालांकि सरकारी आंकड़ों में अब तक डेंगू से सिर्फ 6 लोगों की मौत हुई है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक लगभग 60 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है.
हालांकि स्वास्थ्य महकमा डेंगू की स्थिति नियंत्रण में होने का दावा जरूर कर रहा है. सीएमओ कार्यालय से हर दिन जारी होने वाले आंकड़े के मुताबिक अब तक जिले में डेंगू के 1168 मामले सामने आए हैं. जिले में डेंगू के 72 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 1096 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं डेंगू के 30 मरीजों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में हो रहा है, जबकि 42 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है. वहीं कमिश्नर प्रयागराज विजय विश्वास पंत का भी मानना है कि डेंगू का प्रकोप जिले में जरूर है. लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर हर वार्ड में एक वार्ड मॉनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया गया है. जोनल लेवल पर भी एक व्यवस्था बनाई गई है, जिसके तहत कोई पार्षद या फिर आमजन भी जाकर अपनी समस्या बता सकते हैं.
फीडबैक मैकेनिज्म बनाने का प्रयास 
कमिश्नर के मुताबिक एक फीडबैक मैकेनिज्म बनाने का प्रयास किया गया है. ताकि सभी जगहों की समस्याओं को लेकर उसका समाधान किया जा सके. इसके तहत वार्डों में फागिंग एंटी लारवा स्प्रे जैसे सभी कार्य कराए जा रहे हैं. अगर किसी क्षेत्र में ऐसा कार्य नहीं हो रहा है तो लोग जोनल लेवल पर या फिर कमिश्नर दफ्तर में भी अपनी शिकायत कर सकते हैं. कमिश्नर के मुताबिक नगर निगम अपने स्तर से कार्य कर रहा है कुछ एंटी लार्वा स्प्रे मशीनों को भी लिया गया है और आसपास के जिलों प्रतापगढ़ और कौशांबी से भी जहां पर डेंगू का प्रकोप नहीं है. वहां से भी कुछ मशीनें मंगाई गई हैं.
‘दलाल के माध्यम से प्लेटलेट्स खरीदने की कोशिश कतई न करे’
उनको भी फगिंग और एंटी लारवा स्प्रे में लगाया गया है. एंटी लार्वा स्प्रे के केमिकल के प्रभावी है ना होने को लेकर आ रही शिकायतों के लिए कमिश्नर ने कहा है कि इसका सैंपल करा लिया गया है और जांच के लिए लैब भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि हर स्तर पर डेंगू को लेकर समीक्षा हो रही है और स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. जहां तक प्लेटलेट्स का सवाल है प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है. लेकिन कमिश्नर ने अपील की है कि अगर ब्लीडिंग नहीं है और कोई डिसऑर्डर नहीं है तो 20 हजार प्लेटलेट्स रहने पर प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन, किसी मरीज को अगर प्लेटलेट की जरूरत है तो वह चिकित्सक की परामर्श से ही प्लेटलेट चढ़ाने का काम करें और कंट्रोल रूम से संपर्क करें किसी दलाल के माध्यम से प्लेटलेट खरीदने की कोशिश कतई न करें. उन्होंने कहा है कि अगर किसी को प्लेटलेट्स की जरूरत है तो उसे प्लेटलेट उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा है कि हमारी चिंता यह है कि कहीं डेंगू कोरोना से उपर ना निकल जाए. उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में लोग डेंगू संक्रमित हैं और कई लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन, यह गूंगी बहरी सरकार न कुछ देख रही है ना कुछ सुन रही है. सरकार अस्पतालों में मरीजों को दवाइयां तक नहीं उपलब्ध करा पा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा है कि अगर सरकार में थोड़ी भी संवेदना बची है तो अस्पतालों का निरीक्षण करे और मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराए।ताकि प्रदेश की जनता डेंगू जैसी बीमारी से अपनी जान बचा सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Prayagraj News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 18:57 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top