वेस्ट यूपी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेरठ में भारत की पहली रीजनल मेट्रो ट्रेन सेवा काे हरी झंडी दे दी है. साथ ही इस प्रोजेक्ट के विस्तार को भी अब दिल्ली तक कर दिया गया है. यानी अब मेरठ और गाजियाबाद के लोग दिल्ली से आसानी से जुड़ सकेंगे. इस ईको फ्रेंडली प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे जाम से निजात मिलेगी. लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह बिना समय खराब किए पहुंच सकेंगे. हाई स्पीड ट्रेन हाई-फ्रीक्वेंसी प्लेटफार्म पर दाैड़ेगी. इसके जरिए 82 किमी का सफर मात्र एक घंटे में तय कर लिया जाएगा.
Source link
Spain Ends Year As Top Team in FIFA Men’s Football Rankings
Zurich: Spain will end 2025 as the top men’s team in the FIFA rankings. There were limited changes…

