Uttar Pradesh

Delhi-NCR वालों को मिलेगा एक और Zoo, जानें प्लान



नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वाले खासतौर से बच्चों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. हालांकि बच्चों की इस खुशी में बड़े भी शामिल हो सकते हैं. दिल्ली-एनसीआर को एक और जू (Zoo) मिलने जा रहा है. यह खास जू वर्ल्डस ऑफ वंडर के नाम से जाना जाएगा. इसे ‘वेस्ट टू वंडर पार्क’ की थीम पर तैयार किया जाएगा. बच्चों ही नहीं बड़ों के आकर्षण का केन्द्र बनने वाला यह जू नोएडा में महामहाया फ्लाई ओवर और कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) के पास बनेगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) इसे पीपीपी मॉडल पर बनवाने की योजना पर काम कर रही है. आने वाली बोर्ड मीटिंग में इसका प्रस्ताव रखा जा सकता है. अथॉरिटी जू की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहले ही तैयार करा चुकी है.
जू में मगरमच्छ पर झूलेंगे बच्चे
जू में बच्चे न सिर्फ जानवरों को देखेंगे बल्कि मगरमच्छ पर झूलेंगे भी. सीमेंट के कुछ झूले बड़े जानवरों की आकृति वाले बनाए जाएंगे. वहीं बच्चों को दूसरे जानवर और चिडियां दिखाने के लिए कबाड़ से उनकी आकृति बनाई जाएगी. जैसे एक पुरानी मशीन के ऊपर लोहे से बनी पानी की टंकी रखकर उसे जिराफ की शक्ल दी जाएगी. ऐसे ही कबाड़ से जू का गेट बनाया जाएगा. लेकिन इसकी आकृति शेर की होगी. कुछ इसी तरह के प्लान पर नोएडा अथॉरिटी इस जू पार्क को बनवाने जा रही है. नोएडा ही नहीं, पूरे दिल्ली-एनसीआर में यह अपनी तरह का पहला पार्क होगा.
20 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा कबाड़ी जानवरों का पार्क
नोएडा अथॉरिटी महामाया फ्लाई ओवर के नीचे एक पार्क बनाने जा रही है. यह पार्क वर्ल्डस ऑफ वंडर के नाम से होगा. इस पार्क में दुनियाभर के कबाड़ी जानवर होंगे. मतलब यह जानवर वेस्ट से बने होंगे. जानवरों की आकृति होगी. इस पार्क पर करीब 20 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है. हालांकि इस पार्क का प्रस्ताव काफी पुराना है. लेकिन विधानसभा चुनावों की आचार संहिता के चलते प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था. लेकिन अब इसे अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में रखने की तैयारी चल रही है.
अब 21 अगस्त को नहीं गिरेगा सुपरटेक का ट्विन टावर!, यह है वजह
बॉटनिकल गॉर्डन में बनेगी फ्लावर, प्लांट गैलरी और म्यूजियम
नोएडा के सेक्टर-38 में बॉटनिकल गॉर्डन है. यह गॉर्डन एक बड़े एरिया में बना हुआ है. जानकारों की मानें तो इस पार्क में कई तरह के मेडिसिनल प्लांट लगे हुए हैं. यहां पहुंचने के लिए बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन भी है. लेकिन अब नोएडा अथॉरिटी यहां फ्लावर, प्लांट गैलरी और म्यूजियम बनाने का काम शुरू कर रही है. इसके लिए वन मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई है.

निर्माण का जिम्मा सीपीडब्ल्यूडी को दिया गया है. अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो इस पर 400 से 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. गैलरी और म्यूजियम 4 मंजिला होंगे. यह इमारत 39 हजार वर्गमीटर एरिया में बनकर तैयार होगी. इसमे कई तरह के एक्सपर्ट की राय ली जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Animal, Delhi-ncr, Noida AuthorityFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 13:07 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top