Uttar Pradesh

Delhi-NCR Traffic Alert: Diversion will be on nh9 from ghaziabad to delhi noida



गाजियाबाद. गंगाजल प्‍लांट (gangajal plant) की पाइप लाइन की मरम्‍मत के चलते एनएच 9 (nh9) पर दिल्‍ली और नोएडा की ओर जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic diversion) रहेगा. यह डायवर्जन 20 अक्‍तूबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा.  यानी 20 दिन तक गाजियाबाद से नोएडा और दिल्‍ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को दूसरे रास्‍ते का इस्‍तेमाल करना होगा. गाजियाबाद एसपी ट्रैफिक (Ghaziabad Traffic police) ने इससे संबंधित डायवर्जन प्‍लान जारी कर दिया है.
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा डायवर्जन जारी करते हुए वाहन चालकों से जाम से बचने के लिए डायवर्जन वाली रोड से जाने की अपील की है, जिससे वे जाम में बगैर फंसे जल्‍दी अपने गंतव्‍य तक पहुंच सकेंगे. गंगाजल प्‍लांट प्रताप विहार को आने वाली पाइप लाइन की मरम्‍मत तिगरी गोलचक्‍कर और राहुल विहार अंडरपास से पास किया जाना है, जिससे गाजियाबाद से दिल्‍ली और नोएडा की ओर जाने वाला सर्विस रोड (एनएच9) पर डायवर्जन रहेगा. गाजियाबाद पुलिस ने वाहन चालकों को जाम से बचाने के लिए रोड पर डायवर्जन किया है.
एसपी ट्रैफिक के अनुसार जरूरत पड़ने पर डायवर्जन प्लान में संसोधन भी किया जा सकता है. अगर किसी वाहन चालक को कोई परेशानी है तो यातायात पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 9643322904 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
यहां रहेगा डायर्जन
– नोएडा / ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन तिगरी गोलचक्कर से गाजियाबाद की ओर न आकर तिगरी गोलचक्कर से अन्य वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
– तिगरी गोलचक्कर गाजियाबाद सीमा से कोई भी बड़ा वाहन राहुल विहार / विजयनगर की तरफ नहीं जा सकेगा. सभी वाहन चार मूर्ति होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
– चार मूर्ति ग्रेटर नोएडा से आने वाले छोटे / हल्के वाहन, जो नोएडा/ गाजियाबाद / दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं, वो तिगरी अंडररपास डायवर्जन प्वाइंट से वापस होकर विजयनगर बाईपास अंडरपास से होकर दिल्ली / गाजियाबाद / नोएडा एनएच 9  होकर जा सकते हैं. सर्विस रोड से किसी भी प्रकार का वाहन नोएडा की ओर नहीं जा सकेगा.
–  सिद्धार्थ विहार, मोहननगर से आने वाला यातायात, जिसे तिगरी अंडररपास से नोएडा / दिल्ली जाना है, वो विजयनगर बाईपास अंडरपास का प्रयोग कर एनएच 9 का प्रयोग कर जा सकते हैं. सर्विस रोड से किसी भी प्रकार का वाहन नोएडा की ओर नहीं जा सकेगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top