Sports

Delhi Capitals Wicketkeeper Taniya Bhatia breaks the record of MS Dhoni of most stumping in an WPL IPL Match | WPL 2023: इस युवा क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा कारनामा, धोनी का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास



MS Dhoni record Broken: विमेंस प्रीमियर लीग में कल दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. दिल्ली कैपिटल्स की एक खिलाड़ी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना बेहद ही मुश्किल था लेकिन अब इस खिलाड़ी ने ऐसा कर दिखाया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर 
दिल्ली कैपिटल्स की विकेटकीपर बल्लेबाज तान्या भाटिया ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ कल खेले गए मुकाबले में दोनो के 2011 में बनाए गए रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. धोनी ने साल 2011 में केकेआर के तीन खिलाड़ियों को एक ही मैच में स्‍टंप कर आउट किया था. यह किसी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड था. यह रिकॉर्ड कोई भी विकेटकीपर नहीं तोड़ सका था. आईपीएल में न सही पर विमेंस प्रीमियर लीग में इस रिकॉर्ड को तान्या भाटिया ने चकनाचूर कर दिया. तान्या ने यूपी वॉरियर्स के चार बल्लेबाजों को स्टंप करके आउट किया. इसी के साथ उन्होंने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया. 
रिकॉर्ड की बराबरी हुई पर टूटा नहीं
बता दें, कि धोनी के आईपीएल के एक ही मैच में तीन खिलाड़ियों के स्टंप करने के रिकॉर्ड कोई आज तक नहीं तोड़ पाया था लेकिन इसकी बराबरी जरूर हुई थी. साल 2017 में रॉबिन उथप्‍पा ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए थे. अब धोनी के बाद 25 वर्षीय तान्या भाटिया ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनके नाम एक मैच में 4 स्टंपिंग का रिकॉर्ड हो गया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मैच 
मंगलवार को हुए दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 5 विकेट खोकर 142 रन बना लिए और 5 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही टीम अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

Scroll to Top